गाजीपुर। जिलाधिकारी ओ पी आर्य ने कोरोना वायरस से बचाव के क्रम में वायरस संक्रमण/संदिग्ध व्यक्तियों के स्वास्थ्य /उपचार तथा उससे सम्बन्धित आवयश्क सूचनाओ के संकलन हेतु चिकित्साधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित करते हुए निर्देश दिया है कि वे अपने ब्लाक से सम्बन्धित विदेशो से आये/अन्य प्रान्तो से आये व्यक्तियों के स्वास्थ्य परिक्षण एवं उपचार के सम्बन्ध में सूचना संकलित कर अपनी आख्या के साथ प्रतिदिन जिलाधिकारी शिविर कार्यालय पर सायं 06 बजे उपस्थित होकर रिपोर्ट प्रस्तुत
करेगे।
जिसमें डा0 डी पी सिन्हा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/ सा0स्वा0 केन्द्र रेवतीपुर, जमानियां, भदौरा,
सुभाकरपुर जिनका मो0नं0 9415681053 है। डा0 के0के0 वर्मा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/ सा0स्वा0 केन्द्र मरदह, बिरनो, जखनियां मनिहारी जिनका मो0नं0 9415974717 है। डा0 उमेश कुमार अपर मुख्य चिकित्साधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/ सा0स्वा0 केन्द्र बाराचवर, मोहम्मदाबाद, भॉवरकोल एवं कासिमाबाद जिनका मो0नं0 8825129913 है। डा0 प्रगति कुमार उप मुख्य चिकित्साधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/ सा0स्वा0 केन्द्र करण्डा, सैदपुर,देवकली एवं मिर्जापुर जिनका मो0नं0 8004960776 है।
जिलाधिकारी ने समस्त नोडल चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने ब्लाक से सम्बन्धित विदेशो से आने वाले व्यक्तियों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार के सम्बन्ध में सूचना संकलित कर अपनी आख्या के साथ प्रतिदिन शिविर कार्यालय पर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगे।