गाजीपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए पूरे भारत में 25 मार्च से 14 अप्रैल 2020 तक प्रधानमंत्री के निर्देश पर लॉक डाउन किया गया है।
प्रधानमंत्री के निर्देश के अनुपालन में बुद्धवार को जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य एवं पुलिस अधीक्षक डा0 ओम प्रकाश सिंह, उपजिलाधिकारी सदर प्रभाष कुमार ने पूरे पुलिस बल के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रो में भ्रमण कर जनपदवासियों से जनपद में लागू लॉक डाउन को सफल बनाते हुए घरो में ही रहने की अपील की। उन्होने पैदल ही गली-मुहल्ले एंव सड़को पर गस्त करते हुए इधर-उधर सड़को पर खडे़ लोगो को घर में रहने के साथ सर्तकता एवं सावधानी बरतने की अपील की।
जिलाधिकरी एवं पुलिस अधीक्षक ने बुद्धवार को कचहरी होते हुए महुआबाग, मिश्रबाजार, कोतवाली, लालदरवाजा, चीतनाथ, नखास,नवाबगंज,एम0 ए0 एच इण्टर कालेज होते हुए रेलवे स्टेशन, लंका के क्षेत्रो का भ्रमण कर लाउडस्पीकर के माध्यम से घरो में बने रहने को कहा तथा किराना,एवं सब्जियो एवं रोजमर्रा के वस्तुओ की खरीददारी हेतु दुकानो पर दो से अधिक व्यक्तियों की संख्या मे भीड़ न लगाने को कहा।