जमानियां। कोतवाली में बुधवार को उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गयी। जिसमें डोर टू डोर अनाज एवं अन्य जरूरी रोज मर्रा की वस्तुओं को पहुंचाने को लेकर चर्चा की गयी।
उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने कस्बा‚ हरपुर और जमानियां स्टेशन पर किराना की दूकान‚ ऑटा चक्की‚ तेल पेराने के स्थान आदि चला रहे लोगों की सूची तैयार की। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों के घरों में जरूरत के सामान पहुँचाना एक बड़ी चुनौती है लेकिन सभी मिल कर इस पर विजय पा सकते है। उन्होंने कहा कि नगर के लोगों को एक नंबर मुहैया करायी जाएगी जो फोन पर अपनी जरूरत की चीजों का ऑडर देंगे और प्रशासन द्वारा नियुक्त दूकानदार उसे उसके घर तक पहुंचाएगा। वही उन्होंने स्टॉक‚ स्टोरेज सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष एहसान जफर‚ खंड विकास अधिकारी हरी नरायण‚ तहसीलदार आलोक कुमार‚ नायब तहसीलदार राकेश कनौजिया‚ कोतवाल राजीव कुमार सिंह‚ इओ अब्दुल सबूर आदि मौजूद रहे।