Skip to content

लॉक डाउन का दिखा असर

जमानियां। लॉक डाउन का असर तहसील क्षेत्र में व्यापक रूप से देखने को मिल रहा है। सुबह से ही उपजिलाधिकारी सहित पुलिस विभाग की टीम की शक्ती दिखाई दी।

आते जाते लोगों को पुलिस विभाग द्वारा लगाये गये पीकेट डियुटी पर तैनात पुलिस कर्मी रोकते और टोकते नजर आये। पुलिस की शक्ती का असर दिखा और वाहनों की संख्या सड़क पर ना के बराबर दिखाई दी और सड़कों सहित बाजारो में सन्नाटा पसरा रहा। वही कुछ लोग अभी भी बाज नहीं आ रहे है और पुलिस के जाने के बाद घरों से बाहर निकल कर बड़ी संख्या में लोग इकठ्ठा हो रहे है। जिस पर कई जगहों पर पुलिस ने बल का प्रयोग भी किया। नगर पालिका सहित अन्य विभाग के कर्मचारियों काे आईकार्ड जारी किया गया है। पुलिस का कहना है कि सड़क पर बेवजह दिखाई न दे अन्यथा मजबूर हो कर कार्रवाई करनी पड़ेगी। मेडिकल को छोड़ कर सभी दूकाने बंद रही। नगर पालिका प्रशासन की ओर से गलीयों में प्रचार वाहन की सहायता से लोगों को इस महामारी से जागरूक किया जा रहा है।

कस्बा बाजार में पैदल जायजा लेते एसडीएम‚ तहसीलदार एवं कोतवाल सहित अन्य कर्मचारी
कोतवाली के पास सडक पर जा रहे लोगों से पछुताछ करती पुलिस
चक्रमण करते रहे अधिकारी एवं लोगो से बाहर न निकलने कि करते रहे अपील
तहसील क्षेत्र में लॉक डाउन का असर‚ पसरा रहा सन्नाटा