Skip to content

लॉक डाउन की सूचना पर वितरित किया गया जरूरी सामान

जमानिया। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण सरकार द्वारा जनपद को लॉक डाउन करने की सूचना मिलते ही मंगलवार की देर शाम पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह के निर्देश पर प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने ठेला लगाने वालो, सगड़ी खिचने वालों व समाज के निचले तबके में जीवन यापन करने वालों को हैण्डवास, रुमाल, साबुन तथा आटा व आलू वितरित किया।

सेवराई तहसील क्षेत्र के दिलदारनगर, जमानियाँ तहसील क्षेत्र के बरूइन मोड़, बडेसर मोड़ पर इस महामारी से बचने के लिए जरूरी सामानों का वितरण कर लोगों को जागरुक किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी से निपटने का अपना बचाव ही कारगर उपाय है। लोग भीड़-भाड़ से बचे तथा समय-समय पर अपने हाथों को साफ करते रहे तथा गरम पेय पदार्थ लेते रहे। बाहर से आये हुये लोगों पर नजर बनाये और इसकी सूचना प्रशासन को दे ताकि समय रहते समुचित इलाज हो सके। लॉक डाउन का सभी लोग पालन करे क्याकि ये सब जनता की भलाई के लिए ही किया जा रहा है। सबके सहयोग से ही इस महामारी से निपटा जा सकता है। समाज के कमजोर वर्ग को जरूरी सामान मुहैया कराया गया है ताकि वे घरो से बाहर न निकले। उक्त मौके पर सभासद प्रमोद यादव, अनिल यादव, बबलू दुबे, रणबीर सिंह, पप्पू सिंह, प्रिंस सिंह, राजेश, संतोष सिंह, मेराज खाँ, श्रवण गुप्ता, अजित गुप्ता, आनन्द कुमार आदि लोग मौजूद रहे।