जमानियां। क्षेत्र में बहार से आये विदेश ⁄ अन्य राज्य अथवा जनपद से आये व्यक्तियों को अब भी स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी के बाद भी जांच नहीं कराया है। जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है।
ऐसा ही एक मामला क्षेत्र के स्टेशन बाजार के वार्ड नंबर 20 पटखौलिया मोहल्ला निवासी 35 वर्षीय शिव कुमार गुप्ता बीते 23 मार्च को दिल्ली से आया है। जिसके संपर्क में आने से उसके 60 वर्षीय पिता कैलाश गुप्ता की तबीयत खराब हो गयी है। जिसकी जांच अब तक नहीं करायी गयी। आस पास के लोगों की माने तो जिस दिन शिव कुमार गुप्ता आया उसी दिन स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गयी लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने इसे हल्के में लिया और बिना जांच कराये ही उसे मौसमी खांसी बता कर घर पर रहने को कहा गया। लोगों के अनुसार शिव कुमार संक्रमित है और उससे संपर्क में आने से उसके पिता संक्रमित हो गये है। जिसको इलाज की जरूरत है। इसको लेकर नगर पालिका की ओर से स्वास्थ्य विभाग को बकायदे लेटर के माध्यम से अवगत कराया गया है लेकिन स्वास्थ्य विभाग बेपरवाह बना हुआ है। जिससे क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण का खतरा बना हुआ है। एसडीएम सत्यप्रिय सिंह ने सभी से आवाहन किया कि यदि कोई विदेश ⁄ अन्य राज्य से आया है तो उसकी सूचना तहसील में बनाये गये कंट्रोल रूम के नंबर 05497-252261 पर दें। ताकि समय रहते उसकी जांच की जा सकें और समुचित इलाज मुहैया कराया जा सकें। जांच एवं इलाज पूरी तरह से निःशुल्क है। इससे घबराने की जरूरत नहीं जागरूक रहे और समय से सूचना दें।
लोग नहीं दे रहे बाहर से आये लोगों की जानकारी
प्रशासन की माने तो विदेश ⁄ अन्य राज्य से आये लोगों की सूचना पर पुलिस अथवा स्वास्थ्य विभाग जब लोगों के घरों पर पहुंच रही है तो उसे परिवार के सदस्यों द्वारा छुपाने का कार्य किया जा रहा है। जो जनहीत में ठिक नहीं है। बाहर से आये व्यक्ति की जांच अनिवार्य है। ऐसे में गांव के लोगों की मद्द अपेक्षित है‚ ताकि जांच कर इलाज कराया जा सकें।
बाहर से आये लोगों को जांच के लिए नहीं भेज रहा स्वास्थ्य विभाग
विदेश अथवा अन्य राज्यों से आये लोगों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर जांच के लिए जिला चिकित्सालय में नहीं भेज रहे है और सर्दी खांसी को मौसमी बता कर पल्ला झाड़ रहे है। जिससे क्षेत्र में संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गयी है।