जमानिया। कल जुम्मा की नमाज अदा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग मस्जिदों में नमाज पढ़ते है। कोरोना वायरस की महामारी और सरकार के लॉक डाउन को ध्यान में रखते हुए सेक्रेटरी शाही जामा मस्जिद मोहम्मद तनवीर रजा ने मस्जिदों में इकट्ठा ना होने की गुजारिश की है।
उन्होंने कहा हैं कि अपने घर पर नमाज ए जोहर अदा कर ले कोरोना वायरस जैसी महामारी में हमें एहतियात के तौर पर घर से निकलने के लिए मना किया जा रहा है। ऐसी सूरत में हमें शासन प्रशासन का साथ दे कर एक अच्छे नागरिक की जिम्मेदारी अदा करनी है। ताकि हम कोरोना से अपने परिवार और अपने देश को बचा सकें। घर पर रहे अल्लाह का जिक्र करें नमाजे पढ़ें तिलावते करें और अल्लाह से दुआ करें कि इस बीमारी से हमारे हिंदुस्तान को और दिगर मुल्क के लोगों को महफूज रखें। आमीन आप सभी से गुजारिश है कि मस्जिद में इकट्ठा होने से बचें घर पर नमाज अदा कर ले।