Skip to content

मण्डल आयुक्त व आईजी ने किया खाद्य सामग्री व मास्क का वितरण

ग़ाज़ीपुर। कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के उद्देश्य से देश में हाई अलर्ट जारी है प्रधानमंत्री की अपील पर पूरे देश में 21 दिन के लिए लॉक डाउन किया गया है।

लॉक डाउन का मतलब व्यक्ति अपने अपने घरों मे ही रहे जो, जहां है वही रहेगा, किसी को कहीं भी आने जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी, जिससे कोरोना वायरस (कोविड -19 ) की बढ़ती समस्या से निपटा जा सकता है लॉक डाउन की स्थिति मे उन लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो जो रोज कमाते हैं, और खाते है। इसके लिए भी शासन द्वारा
पूरी व्यवस्था कर ली गई है कि कोई भी गरीब, मजदूर भूखा ना रहे । इसी क्रम में 27 मार्च को मण्डल आयुक्त वाराणसी मंडल वाराणसी दीपक अग्रवाल, आईजी विजय सिंह मीणा, जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य, पुलिस अधीक्षक ओ0पी0 सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, उप जिलाधिकारी सदर प्रभास कुमार ने मैनपुर ग्राम के मुसहर बस्ती के 32 परिवारों को 10 दिनों की खाद्य सामग्री एवं मास्क वितरण किया। जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने बताया कि जनपद में कोई भी गरीब मजदूर भूखा ना रहे इसके लिए प्रतिदिन खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है । पूरे जनपद में ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया
है, जो रोज कमाते हैं रोज खाते है। ऐसे परिवारों को प्रतिदिन उपजिलाधिकारी एवं अन्य स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से राहत सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है और  उनसे अपील भी किया जा रहा है की वो एक दूसरे से दूरी बनाकर रहे। अपने-अपने घरो मे रहे। बाहर ना जाए। जिलाधिकारी ने जनपद के लोगो से अपील की है कि इस महामारी के रोकथाम  के लिए लोग अपने-अपने घरो मे कैद रहे । यही एक उपाय है। इसे गंभीरता से लें । जिससे इस तरह की बीमारी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक ना पहुंचे।
तहसील सदर क्षेत्र के मैनपुर मुसर बस्ती के 32 परिवारों को मंडलायुक्त वाराणसी एवं आईजी वाराणसी महोदय द्वारा दस दिनो की खाद्य सामग्री एवं मास्क का गया। जिसमें पॉच किलो चावल, दो किलो दाल, पॉच किलो आटा, एक किलो तेल, एक पैकेट रिफाइंड, 1 किलो नमक, एक पैकेट धनिया, डेटॉल, रिन साबुन, सेनेटाइजर एवं पॉच किलो आलू का वितरण कर घरों में ही रहने की अपील की गई।