Skip to content

लॉक डाउन की सफलता के लिए जामा मस्जिद में नही पढ़ा गया जुमे का नमाज

सेवराई(गाजीपुर)। कोरोना कोविड19 वायरस महामारी से बचने के लिये प्रधानमंत्री की लाक डाउन की घोषणा के बाद 1975 से बना स्थानीय तहसील क्षेत्र के सतरामगंज बाजार की जामा मस्जिद में जुमे का नमाज नहीं पढ़ी गयी ।

मस्जिद के हाजी मौलाना मुस्ताक ने बताया कि हुकूमत के लाक डाउन की फरमान के बाद मस्जिद के मुख्य द्वार पर ही ऐलान चस्पा कर लोगों को बता दिया गया है कि सभी हजरात अपने-अपने घरों में ही जु्मा की नमाज अदा करें। उन्होंने जनता से अपील किया कि इस महामारी का एकमात्र इलाज सामाजिक दूरी बनाए रखना ही है हुक्मरान के फरमान का सभी लोगों से पालन करने का अपील भी किया ।