जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य व पूर्वांचल आर्थिक संघ के अध्यक्ष डॉ शरद कुमार ने कोरोना वाइरस रूपी महामारी से देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ रहे दुष्प्रभावों पर चिंता जताई है।
उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 1.70 लाख करोड़ का राहत पैकेज देने को महत्वपूर्ण निर्णय बताया। बकौल डॉ.कुमार वित्तमंत्री ने देश के गरीबों और मजदूरों को तीन महीने का मुफ्त राशन उपलब्ध कराने का जो एलान किया है इससे दिहाड़ी मजदूरों, कामगारों और निर्धनों के जीवन पर छाए रोटी के संकट से मुक्ति मिलेगी और उन्हें भूख की चिंता से मुक्त हो लाक डाउन में सहयोग करने भी सहूलियत होगी। कुमार ने कहा कि देश के 3.5 करोड़ गरीबों और मजदूरों को आर्थिक कठिनाई न हो , इसको ध्यान में रख कर 31000 करोड़ का राहत पैकेज भी देने की घोषणा का मैं हार्दिक स्वागत करता हूं। सम्बन्धित को यह राशि उनके खाते में दिए जाने से पारदर्शिता के साथ सही व्यक्ति तक पूर्ण धनराशि प्राप्त होगी यह भी काबिले तारीफ है। किसानों के लिए भी 8.69 करोड़ रुपए की सहयोग राशि सुनिश्चित किया गया जाना अन्नदाता की दुश्वारियां पर सरकार की चिंता को दर्शाता है इस हेतु दो हजार रुपए की पहली किश्त अप्रैल के प्रथम सप्ताह में किसानों के खातों में भेजी जाएगी। महिलाओं को जन-धन खाते के माध्यम से 500 रूपये का प्रावधान किया है। स्वास्थ्य कर्मियों को महामारी अवधि में तीन 50 लाख का बीमा सरकार अपने स्वास्थ्य कर्मियों के जीवन के प्रति एवं इनके परिवार के लिए कितनी संवेदनशील और चिन्तित है इसका रेखांकन करती है। मनरेगा की दैनिक मजदूरी 182 से बढ़ाकर 202 कर दिया गया जो मंहगाई के सापेक्ष लिया गया उत्तम निर्णय है। डॉ शरद कुमार ने कहा कि इस महत्वपूर्ण निर्णय से महामारी की इस भयावह दशा से लड़ाई लड़ने में सम्बन्धित को सहूलियत तो मिलेगी ही नागरिक एकजुटता एवं लाक डाउन को भी मजबूती मिलेगी और हम इस भयावह स्थिति का सामना मजबूती पूर्वक कर सकेंगे। संवेदनशील भारत सरकार की वित्त मंत्री और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए मां भगवती से विश्व कल्याण की प्रार्थना करता हूं।