जमानियाँ। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप पर अंकुश लगाने के लिए पूरे देश को 21 दिनों के लिए सरकार ने लॉक डाउन कर दिया है ताकि इस संकट से निजाद मिल सके।
संकट की इस घड़ी में देश के प्रत्येक नागरिक का यह दायित्व है कि वह कोरोना को लेकर किसी भी प्रकार की अफवाह न फैलाये तथा इस महामारी के प्रति लोगों में जागरुकता पैदा करे। सरकार जैसे कहती है वैसा ही आप सभी लोग करे क्योकि सहयोग के द्वारा ही इस वैश्विक महामारी से निजाद मिल सकती है।
उक्त बाते श्री आदित्य इण्टर कालेज दाउदपुर के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश पाण्डेय ने कही। उन्होंने सभी नागरिको व छात्र- छात्राओं से निवेदन किया कि कोई लॉक डाउन की स्थिति की संयम से काम करे तथा अपने-अपने घरों में सुरक्षित रहे। आप लोग जहाँ है वही पर रहे। किसी भी स्थिति में भीड़ से बचे तथा यात्रा न करे। देश की इस लड़ाई में सभी लोग साथ दे तभी इस भयावह महामारी पर विजय प्राप्त कर सकते है।