ग़ाज़ीपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगो को बचाने हेतु लगाये गये लॉक डाउन के अन्तर्गत जिला ओम प्रकाश आर्य के निर्देशन में रविवार को जनपद के समस्त तहसीलो में कुल 1853 खाद्य सामाग्री एंव 4315 पके भोजन के पैकेट सम्बन्धित अधिकारियों के माध्यम से 109 वाहनो के द्वारा निःशुल्क वितरित किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि सदर तहसील में 700 खाद्य सामाग्री का पैकेट, 2500 पके भोजन का पैकेट, तहसील मोहम्मदाबाद में 250 खाद्य सामाग्री का पैकेट, 365 पके भोजन का पैकेट , तहसील सेवराई में 200 खाद्य सामाग्री , 50 पके भोजन का पैकेट , तहसील सैदपुर में 200 खाद्य सामाग्री , 800 पके भोजन का पैकेट, जमानिया में 500 पके भोजन का पैकेट, तहसील जखनिया में 100 पके खाने का पैकेट एवं तहसील कासिमाबाद में 503 खाद्य सामाग्री का पैकेट गरीब, असहाय, एवं रोज कमाने खाने वाले मजदूरो को उपलब्ध कराया गया। उन्हाने बताया कि जनपद में खाद्यानो एवं खाने का पैकेट वितरण हेतु कुल 109 वाहनो को लगाया गया है जिनके माघ्यम से जनपद में चिन्हित गरीब, असहाय, एवं रोज कमाने खाने वाले मजदूरो को उपलब्ध कराया जा रहा है।