Skip to content

प्रभारी निरीक्षक ने वनबासियों को कराया भोजन

गहमर(गाजीपुर)। पूरा हिंदुस्तान महामारी का रूप ले चुके कोरोना से निपटने के लिए एड़ी से चोटी तक जोर लगा रहा है।

सरकार एवं प्रशासन बचाव के लिए लोगों को जागरूक कर रही है, वही प्रधान मंत्री के लॉकडाउन के आदेश के बाद अब धीरे-धीरे गरीबों की मुसीबतें बढ़ने लगी हैं। घरों में रखा राशन समाप्त हो जाने से भूखे प्यासे गरीब परेशान हो रहे हैं। इसको दृष्टिगत रखते हुए रविवार को गहमर प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्र गांव के पूर्वी छोर स्थित मुसहर बस्ती में भूखे प्यासे बनवासियों को  भोजन कराया साथ ही उन्हें चावल, आटा, दाल, आलू, बिस्किट, मसाला, साबुन आदि का वितरण किया ।भोजन एवं जरूरत का सामान  पा वनवासियों के चेहरे पर एक अजीब तरह का सुकून दिखाई दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ने वनवासियों से कहा कि आप निश्चिंत हो अपने घर में रहे तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें।  भोजन या किसी कार्य के लिए बाहर न जाए। समय-समय पर आपके यहां हर जरूरत का सामान पहुंचता रहेगा।