Skip to content

सीओ व कोतवाल ने वितरित किया खाद्य सामग्री व मास्क

प्रमोद यादव/गोपाल जायसवाल

जमानिया। कोरोना वायरस से बचाव के लिए पुरे देश में हुये लॉक डाउन के दौरान तहसील क्षेत्र में किसी भी ब्यक्ति को कोई दिक्कत न हो इसके लिए स्थानीय प्रशासन दिन- रात तत्परता से कार्य कर रही है।

इसी क्रम में क्षेत्र के चांदपुर नई बस्ती‚ हेतिमपुर गांव स्थित बांस फोड बस्ती‚ बड़ेसर बनवासी बस्ती सहित विभिन्न जरूरत मन्द व असहाय लोगों को सीओ सुरेश शर्मा व कोतवाल राजीव सिंह ने अपने हमराहियों संग राहत सामग्री व मास्क वितरित किया तथा लॉक डाउन का पालन करने की अपील की।

इस दौरान सीओ सुरेश शर्मा ने कहा कि आप लोग साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखे तथा लगातार साबुन से हाथ धोते रहे। यह वैश्विक महामारी एक दुसरे के सम्पर्क में आने से तेजी से फैलता है। इसलिए सभी अपने घरो में सुरक्षित रहे। सभी चिन्हित व जरूरत मन्द लोगो को राहत सामग्री दी जायेगी। उन्होंने बताया कि राहत सामग्री में आटा, चावल, दाल, तेल, नमक, आलू साथ ही साथ टोस्ट, ब्रेड के पैकेट व बिस्कुट बांटा गया है। उक्त मौके उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक संतोष कुमार, कांस्टेबल बलवंत सिंह, कांस्टेबल गोविंद निर्मल आदि लोग मौजूद रहे।