गाजीपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए पूरे भारत में 25 मार्च से 14 अप्रैल 2020 तक 21 दिन का मा0 प्रधानमंत्री जी के निर्देश पर लॉक डाउन किया गया है।
जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने बताया है कि जनपद में भी जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। जनदप मंे गरीब, मजदूर, ठेले खुमचे वाले, एवं ऐसे परिवारो को चिहिन्त कर लिया गया है जो रोज कमाते और खाते है। उन्होने बताया कि जनपद में श्रम विभाग में 53 हजार 900 श्रमिक, मजदूर रजिस्टर्ड है जिन्हे धनराशि देने का कार्य जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। जिसमे अब तक में 8300 मजदूरो को पैसा उनके खाते मे दिया जा चुका है। जनपद में 5431 मूसहर परिवारो को चिहिन्त किया गया है। जो रोज कमाते और खाते है जिसमें अब तक 400 मूसहर परिवारो को खाद्य सामाग्री एवं अन्य जीविकापार्जन से सम्बन्धित सामाग्री परिवारो तक जिला प्रशासन द्वारा उपजिलाधिकारी के माध्यम से उपलब्ध करायी गयी है। जनदप में ऐसे परिवारो को किसी प्रकार की कमी न हो इसके लिए अधिकारियो को तैनात किया गया है जो बराबर चक्रमण करते हुए उनके आवश्यकताओ की पूर्ती करेगे। उन्होने बताया कि मनरेगा द्वारा एक लाख चौसढ हजार दो सौ तीहत्तर एक्टिव जॉब कार्ड धारको को शासन द्वारा सोमवार तक इनके खाते में धनराशि का भुगतान कर दिया जायेगा। उन्होने बताया कि जनपद में अन्त्योदय पात्र गृहस्ती के 59536 कार्ड धारकों को दो रूपये किलो गेहूॅ एंव तीन रूपये किलो की दर से चावल कुल 35 किलो खाद्यान्न प्रत्येक कार्ड धारक को निःशुल्क एक अप्रैल 2020 से उपलब्ध कराया जायेगा।