Skip to content

किसानों ने दिखाई दरियादिली

सेवराई(गाजीपुर)। कोरोना कोविड 19 की वैश्विक महामारी से उत्पन्न हुई समस्या से निपटने के लिए पूरे देश में लाक डाउन कर दिए जाने के कारण प्रतिदिन कमाने खाने वाले दिहाड़ी मजदूरों को समस्याओं को निजात दिलाने के लिए उपजिलाधिकारी सेवराई द्वारा स्थानीय सेवराई गांव के किसान नेता भानु प्रताप सिंह सहित अन्य किसानों से अपील करने के 24 घंटे के अंदर ही सेवराई गांव के किसानों ने राष्ट्र हित में दरियादिली दिखाते हुये किसान नेता भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में रविवार को लगभग 15 कुंतल चावल उपजिलाधिकारी सेवराई को तहसील मुख्यालय पर सहयोग दिया।

किसानों ने कहा कि सेवराई तहसील का कोई भी दिहाड़ी मजदूर इस वैश्विक महामारी लाक डाउन में भूखा नहीं रहेगा । यदि जरूरत पड़ा तो अभी तो यह तत्कालिक सहयोग है उपजिलाधिकारी का निर्देश मिलते ही जितना अनाज की आवश्यकता होगी हम सेवराई गांव के किसान ही पर्याप्त अनाज उपलब्ध के लिये कटिबद्ध है ।वही उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह ने किसानों का आभार व्यक्त करते हुए अन्य गांव के किसानों सहित समस्त सक्षम लोगों से अपील किया कि इस वैश्विक आपदा को देखते हुए राष्ट्रहित में अपना सहयोग देकर अपनी भूमिका निभायेँ ।
इस अवसर पर युवा किसान नेता भानु प्रताप सिंह, टीपू सिंह , सर्वेश सिंह पंकज , आशु सिंह ,संजय सिंह मुखिया , संतोष , हरिजी सिंह ,अवध विहारी सिंह ,मिठू सिंह ,प्रसेनजीत सिंह आदि किसान उपस्थित रहे ।