जमानियां। सेंट मैरिज स्कूल जमानियां की आठवीं कक्षा की छात्रा आम्रपाली शर्मा ने कोविड 19 महामारी के खतरे से बचने के लिए घर में रहने की अपील की है। उसने चित्र द्वारा क्या करें, क्या न करें को दर्शाते हुए कोरो ना को हराने और देश को जिताने में सबके सार्थक प्रयास की जरूरत पर बल दिया है।
बकौल आम्रपाली एक बहुत ही घातक रोग है और बचाव ही इसकी दवा है।भारत समेत कई राष्ट्रों में कोरोना मरीजों की संख्या में दिन प्रति दिन बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना महामारी को रोकने का सबसे आसान तरीका है घर पर रहना और सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखना। इस महामारी से बचने के लिए हम सभी को लॉक डाउन का पालन करना चाहिए। इस महामारी से बचने के कुछ बहुत ही आसान रास्ते हैं, जैसे दिन भर में कई बार साबुन या हैंडवाश से 20 सेकंड तक हाथ धुलना, बाहर जाते वक्त मास्क लगाना, भीड़ भाड़ वाली जगह में जाने से बचें, बहुत आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलें, छीकते या खांसते वक्त मुंह पर रूमाल रखें, स्वास्थ्य बिगड़ने पर अपने नजदीकी अस्पताल या क्लीनिक में चेकअप करवाएं, सार्वजनिक स्थानों के दरवाजों के हैंडल व वहां की चीजें अपने हाथों से ना छुएं , सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखें। आवश्यक होने पर जब भी आप किसी से मिलें तो उससे एक मीटर की दूरी बनाए र हें।किसी को छूने व हाथ मिलाने से बचें।
अगर इन सभी बातों का ध्यान नहीं रखा गया तो आने वाले समय में भारत को बहुत सारी तकलीफों और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। लॉकडाउन से परेशानी होना संभव है, परंतु इस वैश्विक महामारी को रोकने का रामबाण उपाय भी यही है।अगर इस समय लॉक डाउन का पालन नहीं होगा तो आगे चलकर और भी बड़ी संख्या में संक्रमण फैल सकता है। तो आपसे मेरा निवेदन है कि इस महामारी से बचने के लिए लॉक डाउन का पालन करें और दूसरों को भी लॉक डाउन का पालन करने की सलाह दें।