गाजीपुर। कोविड-19 (कोरोना वायरस) के महामारी के फैलने से देश में लॉक डाउन किया गया है। इसी हेतु बुधवार को जनपद में मण्डलायुक्त वाराणसी मण्डल वाराणसी दीपक अग्रवाल, आई जी विजय सिंह मीणा, जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य, पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता एवं उपजिलाधिकारी सदर प्रभाष कुमार ने जनपद में क्यूरोटाइन हेतु बनाये गये रेल प्रशिक्षण संस्थान एवं हॉट स्पॉट स्थानो में बडापुरा, मछलीबाजार, महुआबाग का स्थलीय निरीक्षण किया।
उन्होने रेल प्रशिक्षण संस्थान में अन्य प्रान्तो से आये व्यक्तियों को जिन्हे क्यूरोटाइन हेतु रखा गया है उन लोगो से मुलाकात की तथा उन्हे फल वितरण किया। उन्होने नखास स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर पहुचकर वहा वितरण के सम्बन्ध मे जानकारी ली तथा उपस्थित लोगो से सोशल डिस्टेन्स बनाने को कहा।
उन्होने बताया कि बाहर से आये हुऐ व्यक्तियो को चिकित्सकीय जॉच के उपरान्त ही 14 दिनो तक निगरानी में रखने के बाद ही स्वस्थ्य रहने पर ही उन्हे घर भेजा जायेगा। उन्होने क्यूरोटाइन हुए व्यक्तियो से कहा कि आप लोगो की प्रतिरोधक क्षमता अधिक है इसलिए आपको पता नही है लेकिन अपने परिवार वालो मे किसी की भी प्रतिरोधक क्षमता कम होगा तो परिवार में इसका प्रभाव हो सकता है। इसी लिए आप लोगो को इस सेन्टर पर रखा गया है। इस
वायरस का सिम्टम कुछ दिनो बाद ही पता चलता है। यहा पर आपको किसी प्रकार की कोई कमी नही होने दी जायेगी। उन्होने ने कहा कि यहा पर भोजन, नास्ते की व्यवस्था में किसी प्रकार की शिथिलता न होने पाय इसका विशेष ध्यान
दिया तथा सेन्टर पर शोसल डिस्टेन्स का प्रत्येक दशा में पालन कराया जाय।