Skip to content

जिलाधिकारी ने मुसहर बस्ती मे लन्च पैकेट, विस्कुट, टाफी का किया वितरण

गाजीपुर। जनपद मे कोविड-19 की महामारी को देखते हुए
जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य गुरूवार को तहसील मुहम्मदाबाद के ग्राम सभा करकटपुर के मुसहर बस्ती मे लन्च पैकेट, विस्कुट, टाफी आदि का वितरण किया।

जिलाधिकारी ने इस बस्ती के निवासी अमावस पुत्र मुन्ना एवं बलिराम पुत्र शिवनाथ के घर जाकर राशन कार्ड एवं खाद्यान्न उपलव्धता की जांच की। राशन कार्ड के सत्यापन मे यूनिट कम पाये जाने पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को
इनका यूनिट बढाने का निर्देश दिया। इसके पश्चात करीमुद्दीनपुर मे बनाये गये पशु आश्रय केन्द्र का निरीक्षण किया निरीक्षण मे पशुओ के चारा, पीने के पानी तथा उपचार के सम्बन्ध मे वहां के प्रभारी से जानकारी प्राप्त की तथा निर्देश दिया कि इस भीषण गर्मी के मौसम मे पशुओ को पानी की समुचित व्यवस्था रखी जाय तथा बीमार पशुओ का समुचित इलाज किया जाय। गो आश्रय केन्द्र के निरीक्षण के उपरान्त जिलाधिकारी ने तहसील मुहम्मदाबाद के अन्तर्गत ही ग्राम सभा सुल्तानपुर के सस्ते गल्ले की दुकान का औचक
निरीक्षण किया निरीक्षण मे राशन कार्ड एवं यूनिट की जांच की गयी जो ठीक पाया गया। उन्होने कहा कि कार्ड धारको को हाथ धुलवाकर सेनेटाइजर का प्रयोग कराते हुए एवं शोसल डिस्टेन्स का पालन कराते हुए राशन का वितरण
किया जाय। उन्होने उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद को निर्देश दिया कि करकटपुर मुसहर बस्ती में आज ही सायं तक खाद्यान्न का वितरण अवश्य करा दिया जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्त, क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद, उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद, तथा बाराचंवर एवं मुहम्मदाबाद के खण्ड विकास अधिकारी  तथा अन्य ग्राम स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।