Skip to content

घर-घर तक पहुंचाया गया पुष्टाहार

ग़ाज़ीपुर । बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग (आईसीडीएस) के निदेशक शत्रुघ्न सिंह ने हाल ही में पत्र के माध्यम से लाभार्थियों के घर-घर तक पुष्टाहार पहुंचाए जाने की बात कही थी।

इसके मद्देनजर जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार पांडे की देखरेख में सैकड़ों लाभार्थियों को 1 माह का पुष्टाहार वितरित किया गया । इसमें मुख्य रूप से तीन रेसिपी पैकेट का वितरण किया गया । इस अवसर पर मुख्य रूप से विधानसभा क्षेत्र जखनियां विधायक त्रिवेणी राम और सैदपुर के विधायक प्रतिनिधि आशू दुबे मौजूद रहे ।
पुष्टाहार वितरण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा उन लोगों को ज्यादा है जिनकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है । ऐसे में लोगों की प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे, इसके लिए जरूरी है कि लाभार्थियों के घर तक पुष्टाहार पहुंचाने की व्यवस्था की जाए । इसके लिए शासन ने भी निर्देश जारी किए हैं । इसी क्रम में शुक्रवार को जखनिया परियोजना के देवरीबारी मलिन बस्ती में करीब 35 लाभार्थियों और जलालाबाद गांव में 25 से 30 लाभार्थियों में पुष्टाहार का वितरण किया गया। इसके साथ ही अलीपुर मदरा और धामपुर ग्रामसभा के साथ ही मनिहारी ब्लॉक के मोहब्बतपुर ग्राम सभा में करीब 40 लाभार्थियों में पुष्टाहार का वितरण किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि सादात ब्लाक के महमूदपुर अतूकुल्ला ग्राम सभा में 50 लाभार्थियों को पूरे एक माह का पुष्टाहार का वितरण किया। इसके साथ ही वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का दी पूरी तरह से पालन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप ने बताया कि पुष्टाहार वितरण के साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/ सहायिका कोरोना वायरस को हराने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी लोगों को जागरूक करेंगी । जो इस प्रकार हैं-

  • एक-दूसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाये रखें ।
  • खांसते-छींकते समय रूमाल या टीश्यू पेपर का इस्तेमाल करें।
  • टीश्यू पेपर को बंद डस्टबिन में ही फेंकें ।
  • जरूरी काम के लिए घर से बाहर निकलने पर फ़ेस को कवर कर रखें । अनावश्यक घर से बाहर न निकलें।
  • कोरोना वायरस से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए प्रदेश सरकार के हेल्पलाइन नंबर 1800-180-5145 पर संपर्क करें । केंद्रीय हेल्पलाइन नंबर 91-11-23978046 पर भी संपर्क कर सकते हैं।