Skip to content

पूर्व प्राचार्य डॉ.अनिल कुमार सिंह ने बटवाई खाद्य सामग्री

जमानियाँ। हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 14 वर्षों तक प्राचार्य के रूप में अपनी सेवा से पहचान बनाने वाले “शिक्षक श्री” सम्मान से उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा पुरस्कृत पूर्व प्राचार्य डॉ.अनिल कुमार सिंह ने महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना को इस महामारी की स्थिति में उन परिवारों की मदद के उद्देश्य से राहत सामग्री बटवाई है जो दिहाड़ी मजदूर या आर्थिक रूप से विपन्न हैं और उन्हें इमदाद की आवश्यकता है।

कार्यक्रम अधिकारीगण डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, डॉ.अरुण कुमार, डॉ.रविन्द्र कुमार मिश्र महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.शरद कुमार के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के सामान्य एवं विशेष शिविरों सहित आज वैश्विक महामारी के इस समय में लगातार उत्तम मानवीय सेवा में लगे हुए हैं यह बेहद जरूरी कदम है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने बताया कि महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ.अनिल कुमार सिंह ने शनिवार को एक क्विंटल साठ किलोग्राम खाद्य सामग्री चना सत्तू, गुड़, पिसा जीरा, नमक, नीबू, मास्क, गमछा का वितरण अपने पिता गोलोकवासी ठाकुर वीरेंद्र बहादुर सिंह की स्मृति में रा.से.यो.के बैनर तले कराया है। यह सामग्री हनुमान, शेषनाथ, गोविंद, राजेश, अमृता देवी, धनपति देवी, पार्वती, धर्मेंद्र, चंचल गोस्वामी, रामविलास, अशोक कुमार, जमुना, राम भरत राम, ओमप्रकाश, मुन्ना बिंद, पवन गुप्ता, राधिका देवी, कलावती देवी, बलराम विश्वकर्मा, धर्मेंद्र वर्मा, झूलन, मीरा देवी, बेचू राम, विभा देवी, रीमा देवी, जिऊतराम आदि में बांटे गए। सरकार व स्थानीय प्रशासन यह वारहा चाहती है कि मुश्किल घड़ी में जरूरतमंदों को भोज्य पदार्थ उपलब्ध कराकर उनके जीवन की कठिनाइयों को कुछ कम किया जाए। रसद वितरण में सिपाही नितिन कुमार महाविद्यालय के अर्दली कमलेश प्रसाद,पप्पू कुमार,अभय कुमार, पूर्व स्वयंसेवक पवन कुमार व सुनील कुमार चौरसिया आदि ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सामग्री वितरित की।