गाजीपुर। कोविड-19 (कोरोना वायरस) के महामारी के फैलने से पूरे देश में लॉक डाउन की स्थिति बनी हुई है।
जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, उपजिलाधिकारी जखनियां सूरज यादव ने शनिवार को पं0 मदन मोहन मालवीय इण्टर कालेज सिकड़ी गाजीपुर में गैर प्रान्तो से आये व्यक्तियों को जिन्हे क्यूरोटाइन हेतु रखा गया है उन लोगो से मुलाकात कर उन्हे मास्क तथा बिस्किट, टॉफी आदि वितरण किया। उन्होने क्यूरोटाइन किये गये व्यक्तियो से कहा कि उन्हे चिकित्सकीय जॉच एवं 14 दिनो तक निगरानी में रखने के बाद ही स्वस्थ्य रहने पर ही उन्हे घर भेजा जायेगा। यह छुआछूत की बीमारी है । यहां पर आपको किसी प्रकार की कोई कमी नही होने दी जायेगी। साफ-सफाई रखे। सोशल डिस्टेन्स का प्रत्येक दशा में पालन करे। तत्पश्चात अधिकारी द्वय द्वारा तहसील जखनियां के अन्तर्गत ग्राम गोदसईयां के बनवासी मूसहर बस्ती में पहुचकर वहां मूसहर परिवारो की जानकारी ली जिसमें बताया गया कि यहां 50 की संख्या मेे मूसहर परिवार अपना जीवन यापन करते है। लॉक डाउन में ऐसे परिवार भूखमरी का शिकार न हो इसके लिए जिलाधिकारी ने उन परिवारो को जन सहयोग से प्राप्त राहत सामग्री तथा मास्क
का वितरण किया । जिसमें 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, पॉच किलो आलू, एक किलो चीनी, एक किलो नमक, दो किलो दाल, 100 ग्राम मसाला, 100 ग्राम हल्दी का वितरण कर परिवार के लोगो को घरों में ही रहने की अपील की गई। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने मूसहर परिवारो में 110 की संख्या में मौजूद बच्चो को विस्किट, टाफी, एवं मास्क का वितरण कर घरो में ही रहने तथा बाहर से आने
पर अपने-अपने हाथो को साबुन से धोने तथा आपसी दूरी बनाये रखने को कहा। उन्होने कहा कि लॉक डाउन का उलंघन करने पर सम्बन्धित के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जायेगी। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने तहसील जखनियां क्षेत्र के ग्राम कौला गेहूॅ क्रय केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गेहॅू क्रय के सम्बन्ध मे जानकारी लेने पर मौके पर मौजूद डिप्टी आर0एम0ओ0 एंव विपणन निरीक्षक द्वारा बताया कि अभी तक मैनुवली तौर पर 22 लोगो का टोकन जारी किया गया है जब की शासन का निर्देश है कि किसान के द्वारा पहले ऑन लाईन रजिस्ट्रेशन करके ही उसे टोकन प्राप्त होगा। विपणन निरीक्षक द्वारा कार्य के प्रति गम्भीर न होने तथा शासन के नीति के प्रति विपरीत कार्य करने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त किया तथा विपणन निरीक्षक को क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार कराते हुए किसानो का ऑन लाईन पंजीकरण कराने को कहा जिससे किसानो को गेहूॅ विक्रय में कोई दिक्कत न हो। बताया गया कि आज केन्द्र 03 लोगो के माध्यम से 67 कुन्तल गेहॅू क्रय किया गया जिसपर जिलाधिकारी ने स्वयं किसान अरविन्द सिंह से दूरभाष के माध्यम से वार्ता कर जानकारी ली। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त किसान भाईयो से अपील की है कि वो अपना आन लाईन रजिस्ट्रेशन कराकर टोकन प्राप्त कर ले। ताकि उन्हे
गेहॅू विक्रय मे किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।