गाजीपुर। कोराना वायरस के प्रकोप को देखते हुए जनपद में
लॉक डाउन का पालन कराने के उद्देश्य से सोमवार को जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रो जिला अस्पताल, मिश्र बाजार, लालदरवाजा, शेखपुरा, कचहरी आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होने लोगो से बिना मास्क के बाहर निकलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अपील किया कि इस महामारी के प्रकोप को राकने हेतु एक ही विकल्प है जो शोसल डिस्टेन्स
का पालन एवं मास्क का प्रयोग कर किया जा सकता है। उन्होने बिना वजह घर से बाहर तथा सड़क पर न निकलें तथा निर्धारित समयान्तर्गत ही अपने जरूरत की सामानों की व्यवस्था करें। उन्होने बताया कि वाहनो के आवागमन पर प्रतिबन्ध रहेगा केवल पास धारक वाहन जिसमें दो पहिया वाहन पर एक व्यक्ति एंव चार पहिया वाहन पर केवल दो व्यक्ति ही अनुमन्य होगे। कोई भी व्यक्ति द्वारा लॉक डाउन का उल्लघन किये जाने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी।