Skip to content

नहीं हो रहा लॉक डाउन का पालन

मरदह(गाजीपुर)। लॉक डाउन का पालन नहीं हो रहा काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक बोगना में,जहाँ देश में एक तरफ कोरोना महामारी व उपर से लाक डाउन का दंश लोग झेल रहे हैं।तो वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के बैंक शाखा प्रतिदिन इसकी धज्जियां उड़ा रहे है।जिसके तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

हम बात कर रहे मरदह थाना क्षेत्र के बोगना ग्राम सभा में स्थित काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक का जहाँ प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे के करीब लेन देन शुरू किया जाता है।उपभोक्ता सुबह 6 बजे शाखा पर आकर लाइन लगा रहे।जिससे ग्राहकों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता हैं।उपर से लाक डाउन का पालन भी नहीं हो रहा।काफी संख्या में गेट पर लगाए भीड़ अपने मनमाने तरीके से एकत्रित रह रही।यही नही बैंक के किसी कर्मचारियों के ऊपर लॉक डाउन का कोई असर नहीं था।और ना ही बैंक के कर्मचारी या पुलिस प्रशासन और नहीं जनता के ऊपर इस कोरोना जैसे वायरस की बीमारी का भय था।बैंक भी समय से नहीं खुलता हैं ।बैंक के बाहर गेट के सामने सोमवार सुबह 6 बजे सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा रहे।