Skip to content

राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभाग स्वस्थ प्रतिस्पर्धा विकसित कर समाज सेवा की उत्तम मिशाल पेश कर रहा हिंदू कालेज

जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना ने कोविड19 महामारी के खतरे से बचने के लिए सभी खासों आम से घर में रहने की अपील की है। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभाग आपसे अनुरोध करता है कि घर में रहकर कोरोना को हराएं।यह एक बहुत ही घातक बीमारी है और बचाव ही फिलहाल इसकी दवा है।

भारत सहित विश्व के कई राष्ट्रों में कोरोना मरीजों की संख्या में दिन प्रति दिन बढ़ोतरी हो रही है।कोरोना महामारी को रोकने का सबसे आसान तरीका है घर पर रहना और सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखना।इस महामारी से बचने के लिए हम सभी को लॉक डाउन का पालन करना ही चाहिए।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार ने कहा कि इस महामारी से बचने के कुछ बहुत ही आसान तरीके हैं जिसका अनुसरण कर हम लोग इस महामारी से बच सकते हैं।इसके लिए दिन भर में कई बार साबुन या हैंडवाश से 20 सेकेंड तक हाथ धुलें।भरसक घर से बाहर न निकलें यदि।यदि बहुत आवश्यक हो तो बाहर जाते वक्त मास्क अवश्य लगाएं।भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें।छीकते या खांसते वक्त मुंह पर रूमाल रखें, तबियत बिगड़े तो अपने नजदीकी अस्पताल या क्लीनिक में चेकअप करवाएं और हां सार्वजनिक स्थानों के दरवाजों के हैंडल व वहां की चीजें अपने हाथों से ना छुएं। सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखें। आवश्यक होने पर जब भी आप किसी से मिलें तो उससे एक मीटर की दूरी बनाए रहें किसी को छूने व हाथ मिलाने से बचें।अगर इन सभी बातों का ध्यान नहीं रखा गया तो आने वाले समय में भारत को बहुत सारी तकलीफों और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।लॉकडाउन से परेशानी होना संभव है, परंतु इस वैश्विक महामारी को रोकने का रामबाण उपाय भी यही है।
वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने बताया कि कार्यक्रम समन्वयक डॉ.राकेश कुमार यादव एवं नोडल अधिकारी गाजीपुर डॉ.अमित यादव के निर्देशन में महाविद्यालय के तीनों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयं सेवक, सेविकाओं ने उल्लेखनीय कार्य सम्पन्न किए हैं।आरोग्य ऐप डाउन लोड कराने,मास्क, साबुन, सैनिटाइजर वितरण सहित खाद्य सामग्री आदि का वितरण पात्र लोगों में बड़ी ही सिद्दत के साथ किया जा रहा है। डॉ.अरुण कुमार ने पोस्टर प्रतियोगिता एवं डॉ.रविन्द्र कुमार मिश्र ने “अधिक मास्क बनाओ पुरस्कार पाओ” प्रतियोगिता लाकर स्वयसेवकों में स्वस्थ प्रतियोगिता का माहौल तैयार किया है। इसी से कार्य में तत्परता दिखने लगी है।सभी कार्यक्रम अधिकारी काउंसिलिंग के कार्य को भी दक्षता के साथ करने मैं लगे हुए हैं। डॉ.अरुण कुमार ने श्री जगदीश सिंह, सुश्री संगीता यादव एवं संजीता यादव की परीक्षा सम्बन्धी चिंता एवं कोबिड की भयावहता के परिप्रेक्ष्य में मार्गदर्शन किया। डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने प्रीति सिंह की काउंसिलिंग मानसिक दक्षता के परिप्रेक्ष्य में की।संस्था यथा आवश्यक मास्क वितरण का कार्य प्रचुर मात्रा में कर रही है। उत्साही महाविद्यालय कर्मचारियों एवं स्वयं सेवक, सेविकाओं कमलेश प्रसाद, पप्पू कुमार, अभय,राहुल कुमार, वर्तिका सिंह, शना परवीन, साजिया परवीन, नाजिया परवीन, बुशरा परवीन आदि की समर्पित सेवा के बल पर महाविद्यालय रा. से.यो.गतिविधि विधिवत संचालित हो पा रही है। पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ.संजय कुमार सिंह, पूर्व स्वयं सेवक चंद्रलोक शर्मा,पवन कुमार, सुनील कुमार चौरसिया आदि के जुड़ जाने से लाक डाउन,सोशल डिस्टेंस के साथ काम गति में वृद्धि हुई है।