जमानियां। वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से पूरे देश मे लॉक डाउन कर दिया गया है। ऐसे विकट परिस्थिति में गरीब व असहाय लोगो की मदद करने के लिए शासन प्रशासन के अलावा कुछ समाज सेवी भी बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी कर रहे है। इसी क्रम में मंगलवार को स्टेशन बाजार निवासी राजनन्दनी भारत गैस एजेंसी के प्रोपराइटर बाबूलाल रौनियार ने अपने आवास पर नायब तहसीलदार राकेश कनौजिया के मौजूदगी में गरीब व जरूरत मन्दो को विभिन्न वार्डो से आये 125 गरीब व जरूरतमद परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण किया।
इस दौरान राहत सामग्री के रूप में दिए जाने वाले खाद्यान्न पैकेट में चावल 5 किलो , आटा 1 किलो, अरहर की दाल आधा किलो, आलू ढाई किलो, सरसों तेल दो सौ ग्राम, मसाला गरम 3 छोटा पैकेट, नमक आधा किलो आदि का 125 परिवारों मे वितरित किया गया। खाद्य सामग्री बाटते वक्त सोशल डिस्टेन्स का पूरा ख्याल रक्खा गया था। इस दौरान बाबूलाल रौनियार ने कहा कि गरीबो की सेवा करना बड़ा पुन्य का कार्य होता है। वह भी ऐसी महामारी के समय मे जब लॉक डाउन चल रहा है और रोजमर्रा की जिंदगी जीने वालो को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। तब हमने भी मदद करने का मन बनाया और खाद्यान का पैकेट बनवा कर बाटा और आगे भी खाद्य सामग्री विरतण में बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी करूंगा। इस मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉo रुद्र कांत सिंह, युवा भाजपा नेता संतोष वर्मा, सभासद सुरेंद्र चौधरी साहू, अरुण कुमार सिंह, राजेश कुमार, कांस्टेबल अखण्ड सिंह व कांस्टेबल आनन्द राही, अजय गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।