Skip to content

पोल टूटने से बत्ती गुल

नगसर(गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के ढ़ढ़नी मुसहर बस्ती से गया हुआ 33000 के वी का एच टी तार सहित दो पोल सोमवार की शाम को आंधी आने की वजह से टूट गया जिससे सुहवल पावर हाउस और ढ़ढ़नी पावर हाउस के अंतर्गत आने वाले सैकड़ों गांव की बिजली गुल हो गई।

इस समय ग्रामीण क्षेत्र में किसान गेहूं और दलहन फसलों की मड़ाई का काम युद्ध स्तर पर कर रहे है।खराब मौसम और पुरवा हवा होने से एक ओर किसान एकदम परेशान और जल्दबाजी में है वंही तार व पोल टूटने से क्षेत्र के किसान चिंतित हो गये हैं और विभाग के चक्कर लगाने को मजबूर।
स्थानीय लोगो का कहना है कि लॉक डाउन की बजह से सभी लोग घर मे ही रह रहे है लेकिन बिजली न मिलने से गर्मी से परेशान और मोबाईल आदि मनोरंजन भी बंद हो गया है।इस बात पर बिजली विभाग के जे ई दिग्विजय सिंह ने फोन पर बताया कि ऊपर के अधिकारियों को सूचित कर दिया है लॉक डाउन की वजह से थोड़ी समस्या है लेकिन हमलोग सुहवल व ढ़ढ़नी पावर हाउस के लोगो को लेकर युद्धस्तर पर कार्य कर रहे है।विद्युत पोल पहुंच रहा है जल्दी ही आपूर्ति चालू हो जायेगा।