ज़मानियां। कोतवाली क्षेत्र के कसेरा पोखरा गांव के पास मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे आमने-सामने मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें तीन लोग घायल हो गए। एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी भोला (22) पुत्र कमला अपने साथ विशाल (25) पुत्र धर्मराज वर्ष के गैस लेने कसेरा पोखरा गाँव स्थित एचपी गैस एजेंसी गोदाम पर जा रहा था। इस दौरान दिलदारनगर की ओर से आ रही तेज रफ़्तार मोटरसाइकिल से आमने सामने जोरदार टक्कर में दोनों बाईक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए। गोदाम के आस पास मौजूद लोगों ने घायलों को आनन फानन में भोला पुत्र कमला एवं विशाल पुत्र धर्मराज के साथ विजेंदर सिंह (32) पुत्र वैद्यनाथ सिंह निवासी भतौरा थाना गहमर को नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य में केंद्र में भर्ती कराया। लेकिन स्वास्थ्य केंद्र पर कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। जिस पर लोगो ने रोष जताया और कहा कि कोरोना महामारी के समय भी स्वास्थ्य की स्थिति में कोई सुधार नहीं है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर घायलों का प्राथमिक उपचार फार्मासिस्ट जेएन शुक्ला ने किया तथा स्थिति नाजुक देखते हुए तीनों को जिलाचिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों ने भोला को घोषित कर दिया, घायल विजेंद्र का जिला चिकित्सालय में चल रहा है जबकि विशाल यादव को वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।