Skip to content

जिलाधिकारी के आदेश पर एक माह बाद पुन: शुरू हुआ ताडीघाट -मऊ रेल खंड परियोजना का निर्माण कार्य

सुहवल। गंगा नदी पर बन रहे रेल कम रोड ब्रिज सहित अन्य निर्माण कार्य आज सुबह करीब 9 बजे कोरोना वायरस को लेकर जारी लाकडाउन के बीच जिलाधिकारी के द्वारा निर्माण कार्य को पुन: शुरू करने की अनुमति देने के 32 वें दिन विभागीय इंजीनियरों कर्मियों के द्वारा पूरे प्लांट, निर्माण स्थल के सेनेटाइजेशन कराने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए निर्माण कार्य आज पुन: शुरू कर दिया गया ।

इस दौरान कर्मियों को इंजीनियर संदीप पांडेय, ने फेस मास्क कवर,ग्लब्स सेनेटाइज आदि का भी वितरण किया गया ।साथ ही निर्देशित किया कि किसी तरह की लापरवाही सुरक्षा पर भारी पड सकती है अनजान लोगों से दूर रहे हमेशा मास्क,ग्लब्स सेनेटाईजर का प्रयोग करें, मालूम हो कि देश में कोरोना वायरस के बढते प्रकोप पर रोकथाम के लिए सरकार पिछले 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था जिसके एक दिन पहले 21 मार्च को ही रेलवे के अधिकारियों के निर्देश पर इस परियोजना के तहत हो रहे जगह-जगह निर्माण कार्य को अगले आदेश तक बन्द कर दिया था, इसके बाद सरकार ने 24 मार्च की आधी रात्रि से 21 दिनों का लाकडाउन की घोषणा की जिसके बाद दूसरे चरण का लाकडाउन 15 अप्रैल को आगामी तीन मई तक के लिए बढा दिया साथ ही सरकार ने स्थानीय प्रशासन को निर्देशित किया कि स्थानीय जनपद में चल रहे विभिन्न तरह के यूपीडा, एन एच ए आई एवं रेलवे परियोजना के तहत ताडीघाट मऊ रेल खंड के चल रहे कार्यों को पुन: शुरू करने की अनुमति दे दी जिसके बाद आज सुबह से ही स्पैन लांचिंग, फेंडरवाल, निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन, सोनवल, गाजीपुर घाट, पर काम शुरू हो गया ।निर्माण शुरू होने के साथ ही करीब एक महीन से प्लांट में बंद मशीने, कामगारों की हलचल बढ गई, जानकारी के रेलवे के अधिकारियों के अनुसार इस महत्वपूर्ण परियोजना के पहले चरण का काम आगामी मार्च 2022 तक हर हाल में पूरा कर लेने के साथ ही इस रूट पर ट्रायल ट्रेन का संचालन कर देना है ।वही कार्यदायी संस्थान के इंजीनियरों ने मातहतों को निर्देश दिया कि लाकडाउन के बीच शुरू हुए निर्माण कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का हर हाल में ध्यान देना है एवं सुरक्षात्मक दृष्टिगत सतर्क रहना है ।इस अवसर पर आलोक मुखर्जी, राकेश, विनय, राजकरन आदि मौजूद रहे ।