Skip to content

बोल्डर कार्य का साईज मानक के अनुरूप न होने पर डीएम ने दिये जॉच के आदेश

गाजीपुर। जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने बुधवार को तहसील जमानियां क्षेंत्र के ग्राम बरेसर के मुसहर बस्ती में 37 परिवारो मे खाद्यान्न का वितरण किया ।

जिसमें  उन्होने 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, पॉच किलो आलू, एक किलो चीनी, एक किलो नमक, दो किलो दाल, 100 ग्राम मसाला, 100 ग्राम हल्दी का वितरण कर परिवार के लोगो को घरों में ही रहने की अपील की गई।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने उन  परिवारो के बच्चो को बिस्किट, टॉफी एवं मास्क का वितरण कर घरो में ही रह कर लॉक डाउन का पालन करने को कहा। इसके पश्चात निर्णाण खण्ड वाराणसी द्वारा चौधरी चरण सिंह पंम्प कैनाल एवं कड़कड़वा घाट पर कराये जा रहे बोल्डर कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होने बोल्डर का साईज मानक अनुरूप नही पाये जाने पर जिलाधिकारी ने जॉच कराते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।