जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार ने त्रासदी की इस विभीषिका में सेवा को स्वधर्म के रूप में लिया है।इसी क्रम में आज स्टेशन बाजार में बंदरों क चिडियों को भी भोजन, पानी देने का कार्य पूर्व स्वयं सेवक सुनील कुमार चौरसिया व आशुतोष सिंह द्वारा किया गया।
वैश्विक महामारी से निबटने के लिए ये लोग जागरुकता कार्यक्रम के साथ सोशल डिस्टेंस, लाक डाउन के पालन,खाद्यान्न वितरण के साथ बेजुबानों की सेवा में जुटे हुए हैं। स्टेशन बाजार में बंदरों को चना, गुड़, बिस्किट, पानी देकर मानवता की अद्वितीय मिशाल पेश की है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार व नगर के प्रतिष्ठित परामर्श चिकित्सक डॉ. वी. एस.पांडेय के साथ समाज को अहर्निश सेवा प्रदान करने वाले पुलिस बल के जवानों को उनके सेवा कर्म की नमन करने के उद्देश्य से सैनिटाइजर, साबुन एवं मास्क वितरित किए। योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ.संजय कुमार सिंह, सहयोगी कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार व डॉ.रविन्द्र कुमार मिश्र सहित स्वयं सेवक सेविकाओं, पूर्व स्वयं सेवक सेविकाओं के साथ सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए इसकी मानिटरिंग में संस्था के जिम्मेदार लोग लगे हुए हैं। रा.से.यो. टीम आरोग्य सेतु ऐप, आई गाट रजिस्ट्रेशन, खाद्य सामग्री एवं फल वितरण, मास्क एवं साबुन वितरित कर अनोखा कार्य चिड़ियों को दाना पानी एवं बंदरों को भी भोज्य पदार्थ उपलब्ध कराकर किया है। संस्थाओं के ऐसे कार्य मानवीय दृष्टि से उपयोगी तो होते ही हैं दूसरों के लिए भी अनुकरणीय हैं।
डॉ.शास्त्री ने सभी से अपील की है कि आप उत्तम स्वास्थ्य हेतु नियमित अंतराल पर 20 सेकेंड तक साबुन से हाथ धुलें,सामाजिक दूरी बनाए रखें, सरकार द्वारा जारी एडवायजरी एवं शासकीय आदेशों का पालन करें। शारीरिक एवं मानसिक शक्ति को बढ़ाने के लिए प्रतिदिन प्रातः जगकर नियमित योग एवं प्राणायाम करें। गर्म पानी पिएं, सुबह शाम गरारे करें। घर की वायु शुद्ध करने के लिए हवन कर सकते हैं।घर के दरवाजों को सेनेटाइज करें और सब्जी एवं अन्य खाद्य सामग्री नमक के पानी में धुलें। हल्दी दूध, च्यवनप्राश का प्रयोग करें तथा हल्के सुपाच्य भोजन करें और सबसे जरूरी बात कि अपनी जिजीविषा को बनाए रखें। आपके लाक डाउन के पालन और धैर्य से जीतेगा देश हारेगा कोरोना। मैं फ्रंट वारियर्स को नमन करता हूं और उनके स्वस्थ सुखी जीवन हेतु ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। यह कार्यक्रम राज्य संपर्क अधिकारी उत्तर प्रदेश डॉ. अंशुमाली शर्मा एवं भारत सरकार के अधिकारी डॉ.अशोक श्रोती व वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के यशस्वी कार्यक्रम समन्वयक डॉ.राकेश कुमार यादव एवं जनपद गाजीपुर के कर्तव्य निष्ठ नोडल अधिकारी डॉ.अमित यादव की कड़ी निगरानी में उनसे प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप संचालित हो रहा है।