जमानिया। नगर के कस्बा स्थित शाही जामा मस्जिद के सेक्रेटरी / मुतवलली मौलाना मोहम्मद तनवीर रजा ने मुसलमानों से अपील की है कि वह माहे रमजान में लाकडाउन का पालन करें।
नमाज और तरावीह घर में रहकर पढ़ें माहे रमजान खैरो बरकत और मगफिरत वाला महीना है। इस महीने में अपने-अपने घरों में रहकर इबादत करें और अल्लाह को राजी करें ताकि अल्लाह रब्बुल इज्जत करोना जैसी महामारी बीमारी से हिंदुस्तान और दूसरे मुल्क को भी इस बीमारी से महफूज करें। उन्होंने कहा कि माहे रमजान में इफ्तार पार्टी से बचें किसी तरह की कहीं भी कोई भीड़ इकट्ठा ना करें। इफ्तार पार्टी की जगह गरीबों यतीम की मदद करें। इस माह में मदद का बहुत सवाब है, इसलिए जकात खैरात की रकम से गरीब और यतीम की जरूरत पूरी करें और कोशिश करें कोई भूखा ना रहे। लाकडाउन का पालन करके एक अच्छे नागरिक होने का सुबूत पेश करें।