ग़ाज़ीपुर। थोड़े से लाभ के चक्कर में लाभार्थी अपने जीवन की परवाह किए बगैर खतरा मोल लेकर लाभ पाना चाहता है।
ऐसे में जिला प्रशासन की जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि ऐसे लोगों को उनके जीवन का मूल्य समझाएं और कुछ ऐसा ही नजारा उस वक्त देखने को मिला जब जिला अधिकारी ओम प्रकाश आर्य ग्रामीण इलाकों में भ्रमण के लिए निकले थे जैसे ही उनका काफिला यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया खालिसपुर पहुंचा तो वहां पर सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष और युवतियां एक दूसरे के करीब होकर केंद्र सरकार के द्वारा आए हुए जन धन योजना ,उज्जवला गैस के लाभ, किसान सम्मान निधि का पैसा निकालने के लिए खड़े थे तब जिलाधिकारी खुद बैंक पर पहुंचे और उन्होंने लोगों को उनकी जिंदगी का मूल्य समझाया और कोरोनावायरस से होने वाले नुकसान के बारे में बतलाया और खुद लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए एक 1 मीटर की दूरी पर लाइन में खड़ा कराया साथ ही इसका पालन कराने के लिए उन्होंने संबंधित थाने की पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दी और पुलिसकर्मियों की तैनाती कराना सुनिश्चित किया।
ब्रांच मैनेजर राजेश रंजन से बात की उन्होंने बताया कि लार्ड डाउन के नियमों के पालन के लिए वह बार-बार अलाउंस भी करा रहे हैं लेकिन ग्रामीण अपने लाभ को जल्द से जल्द बैंक से निकालने के चक्कर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रही है उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात का भ्रम है कि अगर यह पैसा नहीं निकालेंगे तो कुछ दिनों बाद लैप्स हो जाएगा।