Skip to content

वैश्विक महामारी, सेवा हमारी जिम्मेदारी- डॉ.राकेश कुमार यादव

गाजीपुर। जनपद में कोविड-19 से उपजी परिस्थितियों में राष्ट्रीय सेवा योजना जरुरतमंद लोगों की सेवा लगी हुई है।इस प्रकार जनपद की विभिन्न इकाइयां जनसेवा हेतु क्रियाशील हैं।जन सेवा का यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशालय एवं राज्य संपर्क अधिकारी डॉ. अंशुमाली शर्मा के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे हैं।

राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डॉ.अमित यादव ने बताया कि जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों में कार्यरत एन.एस.एस. के कार्यक्रम अधिकारीगण अपने स्वयं सेवक, सेविकाओं के माध्यम से स्थानीय प्रशासन का सहयोग लेते हुए राहत सामग्री, सैनिटाइजर, साबुन, मास्क आदि का वितरण बड़े पैमाने पर कर रहे हैं। पी.जी. कॉलेज गाजीपुर के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.एस.एन.सिंह ने जैतपुरा स्थित ईंट भट्ठे पर राहत सामग्री का वितरण किया। हिंदू पी.जी.कॉलेज ज़मानियां के कार्यक्रम अधिकारीगण डॉ. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, डॉ.अरुण कुमार, डॉ.रविन्द्र कुमार मिश्र व उनकी टीम ने स्थानीय स्तर पर कई चरणों में राहत सामग्री का वितरण किया है।इसी क्रम में आज इन लोगों ने पुलिस बल के मनोबल को बढ़ाने के उद्देश्य से पुलिस चौकी पर साबुन, सैनिटाइजर,मास्क आदि का वितरण कराया। आज किए हुए अनोखे कार्यों में बंदरों को भोजन करा उन्हें पानी पिलाने का अव्दितीय एवं अनुकरणीय कार्य किया है। पी.जी. कॉलेज के डा.विलोक सिंह एवं उनकी टीम ने क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन वितरित किया।इसी क्रम में कतिपय स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों में क्रियाशील एन.एस.एस.इकाइयों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जयनाथ महाविद्यालय,जखनियां एवं गोपीनाथ महाविद्यालय देवली, बाबू नंदन महाविद्यालय,नंदगंज, राज किशोर सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बरुईन,जमानियां एवं संत रामनारायण राजकिशोर शंकर महिला महाविद्यालय बरूईन,जमानियां ने आज सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए व्यापक स्तर पर राहत सामग्री का वितरण किया। राजकीय महिला पी.जी.कॉलेज की छात्राओं ने घरों पर रहते हुए अपने संसाधनों से मास्क बनाकर स्थानीय क्षेत्रों में वितरित किया। जनपद गाजीपुर में स्थित लगभग 20 से अधिक महाविद्यालयों में कार्यरत एन.एस.एस.इकाइयों द्वारा राहत सामग्री,मास्क आदि का वितरण स्थानीय प्रशासन के सहयोग से किया जा चुका है।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक, डॉ.राकेश कुमार यादव ने जनपद के कार्यक्रम अधिकारियों को उपरोक्त कार्यो के संदर्भ में बधाई देते हुए अपने संदेश में कहा है कि आज विश्व इस महामारी से कराह रहा है।ऐसे में हमारी जिम्मेदारी बनती है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार हम लोगों की मदद करें।मुझे प्रसन्नता है कि गाजीपुर जनपद में नोडल अधिकारी व कतिपय योग्य एवं उत्साही कार्यक्रम अधिकारियों के काम को शासन स्तर पर संज्ञान लिया गया है यह राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग के लिए गौरव की बात है। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि मानवीय महत्त्व के इस कार्य में निरन्तर सहयोग करें। नोडल अधिकारी ने बताया कि जनपद में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारियों की एक 5 सदस्यीय काउंसलिंग समिति भी बनी हुई है जो समाज मनोवैज्ञानिक समस्याओं के संदर्भ में आमजन को परामर्श प्रदान कर रही है।मनो सामाजिक समस्या के निवारण हेतु इन मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। डॉ.एखलाक खान 7985614015, डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री 9140780812, डॉ.सुरेन्द्र प्रताप सिंह यादव 7905189782, डॉ.अरुण कुमार 9451121040, डॉ.रविन्द्र कुमार मिश्र 9415821386.