Skip to content

कोतवाली प्रभारी के कार्यों से प्रेरित होकर स्वयं सेवक व सेविकाओं में आया उत्साह

जमानियां। वैश्विक त्रासदी से मुक्ति पाने के लिए सरकार और स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का अक्षरशः पालन करते हुए हमें इस पर अंकुश लगने की संभावना बलवती हो रही है जो शुभ संकेत है। फ्रंट वारियर्स ने जिस शिद्दत से अपनी सेवाएं दी हैं उनके अतुलनीय योगदान का देश हमेशा ऋणी रहेगा।

यह बात स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने कहा कि कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह के कार्यों से सेवा योजना से जुड़े स्वयं सेवक, सेविकाओं को अच्छे कार्य करने की प्रेरणा मिली एवं उनमें उत्साह आया।कोतवाल साहब मानव, पशु, पक्षी सबकी सेवा में अपने को यथा संभव लगाए हुए हैं जिसकी सूचना समाचार पत्रों में प्रकाशित होती रही है। इसी से अनुप्राणित हो छात्राओं ने अपने द्वारा बनाए गए मास्क कोतवाल साहब, ग्राम प्रधान गण, सभासदों के माध्यम से वितरित करने का निर्णय लिया। इसी क्रम में तैयार मास्क कोतवाली भेजे जाने लगे।लाक डाउन का अनुपालन सुनिश्चित करने वाले पुलिस बलों की सेवा भी सराहनीय है।समर्पित सेवा को नमन के उद्देश्य से कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार व नगर के प्रतिष्ठित परामर्श चिकित्सक डॉ.वी. एस.पांडेय ने स्टेशन बाजार स्थित पुलिस चौकी पर साबुन, सैनिटाइजर एवं मास्क वितरित किया। कार्यक्रम डॉ.रविन्द्र कुमार मिश्र, पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ.संजय कुमार सिंह, पूर्व स्वयं सेवक सुनील कुमार चौरसिया, चन्द्र लोक शर्मा, आशुतोष सिंह, पवन कुमार चौरसिया, शना परवीन, बुशरा परवीन, रूही खातून, सानिया परवीन, नाजिया परवीन, वर्तिका सिंह, राहुल कुमार आदि के उत्साह और समर्पण से बेहतरीन प्रदर्शन सेवा योजन विभाग कर पा रहा है।स्थानीय प्रशासन के निर्देशन में सोशल डिस्टेंस के पालन के साथ अच्छा कार्य हो सके सके इस दिशा में सम्बन्धित सभी सतर्क कार्य योजना में लगे हुए हैं। बेजुबानों की सेवा के क्रम में स्टेशन बाजार में बंदरों व चिडियों को भोजन,पानी यथा संभव दिया जा रहा है। इस हेतु लगभग महीनों से जागरुकता कार्यक्रम के साथ सोशल डिस्टेंस, लाक डाउन के पालन की अपील के साथ खाद्यान्न वितरण के साथ बेजुबानों की सेवा में संस्था जुटी हुए है। अभी तक रा.से.यो. टीम ने आरोग्य सेतु ऐप,आई गाट ऐप डाउनलोड कराने ,खाद्य सामग्री, फल, मास्क एवं साबुन वितरण कार्य बड़े पैमाने पर किया है।