Skip to content

प्रवासी लोगों के लिए देवदूत साबित हो रहे हैं प्रधान दीपक सिंह

सुहवल। प्रमुख युवा समाजसेवी एवं मेदनीपुर ग्राम प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष दीपक सिंह ने आज अपने सहयोगियों संग कोरोना वायरस के कारण जारी लाकडाउन के चलते क्षेत्र के विभिन्न जगहों मेदनीपुर, सुहवल, महादेवां, डेढगावां सहित शिवाला मन्दिर के पास लाकडाउन के कारण फसें प्रवासी मजदूरों सहित वनवासी बस्ती के कुल 220 जरूरतमंद लोगों को आज लगातार पांचवे दिन ताजा भोजन, राशन, साबुन सेनेटाईजर, तेल आदि का वितरण किया ।

,लोगों से आह्वान किया कि वैश्विक महामारी से निपटने के लिए लाकडाउन का पालन करने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें साथ ही चेहरे पर मास्क भी लगाए ताकि इस महामारी से बचा जा सके, लोगों से आह्वान किया कि किसी तरब की स्वास्थ्य संम्बन्धित समस्या होने पर चिकित्सक से तुरंत परीक्षण कराए जिससे की समय रहते इस महामारी से बचा जा सके ।प्रधान दीपक सिंह ने कहा की गरीब असहाय लोगों की संकट के समय मदद करना ही उनकी इच्छा है उनका मुख्य मकसद कोई भी भूखा ना रहे ।इस अवसर पर दिलीप श्रीवास्तव, रामप्यारे चौरसिया, पिंटू पांडेय, राजेश सिंह, नन्हें सिंह, आनंद सिंह डाक्टर, सतेन्द्र सिंह, विवेक उर्फ धन्नू, दीपक, अशोक यादव एवं नन्हें यादव आदि मौजूद रहे ।