जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के बरूइन गांव में शनिवार की सुबह 10 बजे बुजुर्ग पिता को उसके पुत्र एवं पौत्र ने मिल कर मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरूइन गांव निवासी 75 वर्षीय हरिहर तिवारी अपने हाता में जा रहे थे तभी उनका पुत्र भीष्मदत्त तिवारी और पौत्र विद्यासागर उर्फ गणेश तिवारी ने भूतप्रेत और जमीन संबंधित पूराने विवाद को लेकर लाठी डंडा से अचानक ने बुजुर्ग पर वार करना शुरू कर दिया। जिससे हरिहर तिवारी लहुलूहान होकर जमीन पर गिर गये। जिसके बाद दोनों वहां से चलते बने। वही आस पास के लोग बुजुर्ग को हाते में लहुलुहान देख कर शोर मचाते हुए मौके पर पहुंचे और अचेत जमीन पर पड़े बुजुर्ग को उठा कर उनके पुत्र डॉ भृगुनाथ तिवारी के यहां डिस्पेंसरी पर ले गये। जहॉ उन्होंने मृत घोषित कर दिया और दहाड़ मार कर विलाप करने लगे। उन्होंने बताया कि वे तीन भाई है। जिसमें से भीष्मदत्त तिवारी करीब 20 वर्ष पूर्व परिवार से अलग हो कर अपना प्राइवेट विद्यालय चलाते थे। उन्होंने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व उनके द्वारा संचालित विद्यालय बंद हो गया था। जिसके बाद से वे पिता से भूत प्रेत और जमीनी बटवारे से असंतोष जताते हुए आये दिन झगड़ा करते थे। आज भी इन्हीं बातों को लेकर झगड़ा कर रहे थे और कहा सूनी बड़ी तो लाठी डंडे से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया गया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। आस पास के लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली एवं चौकी पर दी। जिस पर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी अनिल कुमार पाण्डेय ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गयी है। इस संबंध में कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है तहरीर उनके पुत्र डॉ भृगुनाथ तिवारी ने चार नामजद के विरूध तहरीर दी है। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए गाजीपुर भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है।