Skip to content

एन.एस.एस.सेवा की प्रधानमंत्री ने की सराहना

जमानियां। कोविड-19 के खिलाफ जुटे एन.एस.एस.कार्यकर्ताओं की सेवा को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात में राष्ट्र स्तर पर संज्ञान लिया।

किसी भी संगठन के लिए यह हर्ष की बात है कि उसे अपने उद्देश्य में सफल होने का प्रमाण सार्वजनिक रूप से देश की जिम्मेदार शक्सियत द्वारा मिले।वस्तुतःराष्ट्रीय सेवा योजना भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित केंद्रीय योजना है जिसका उद्देश्य युवाओं में सामुदायिक सेवा गतिविधियों का विकास कर उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाना है। इस गतिविधि से जुड़कर वे सामुदायिक सेवा का अनुभव प्राप्त करते हैं और देश के जिम्मेदार नागरिक बनते हैं।एन.एस.एस.के उद्देश्यों की बात करें तो इसके मुख्य आठ उद्देश्य 8 हैं।पहला जिस समुदाय में काम कर रहे हैं उसे समझना। दूसरा समुदाय की समस्याओं को जानना और उन्हें हल करने के लिए उन्हें शामिल करना।तीसरा सामाजिक एवं नागरिक जिम्मेदारी की भावना का विकास करना।चौथा समूह स्तर पर जिम्मेदारी को बांटने के लिए आवश्यक क्षमता का विकास करना।पांचवा आपातकाल और प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए उनमें कौशल विकसित करना।छठा राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता का अभ्यास करना।सातवां नेतृत्व गुणों और लोकतांत्रिक दृष्टिकोण को प्राप्त करना।आठवां और अंतिम उद्देश्य सामुदायिक भागीदारी को जुटाने के कौशल को प्राप्त करना है।हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय जमानियां के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी कहते हैं सेवा योजना के पूर्व स्वयं सेवक रहते हुए आज कार्यक्रम अधिकारी के रूप सेवा के अवसर को मैं ईश्वर की विशेष कृपा मानता हूं कि उन्होंने इससे जुड़ने और सामाजिक कार्यों में रुचि लेने का मुझे अवसर दिया है।आज प्रधानमंत्री जी ने मन की बात कार्यक्रम में एन. एस. एस.का जिक्र किया तो मानों अपनी सेवा फलीभूत हो उठी।
अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री जी ने कहा कि आप अपनी भावना के अनुरूप देश के लिए, अपनी रुचि के हिसाब से,अपने समय के अनुसार,कुछ कर सकें, इसके लिए सरकार ने एक डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार किया है। यह प्लेटफॉर्म है covidwarriors.gov.in सरकार ने इस प्लेटफार्म के माध्यम से तमाम सामाजिक संस्थाओं के वालिंटियर्स,सिविल सोसायटी के प्रतिनिधि और स्थानीय प्रशासन को एक दूसरे से जोड़ दिया है।बहुत ही कम समय में इस पोर्टल से सवा करोड़ लोग जुड़ चुके हैं।इसमें डॉक्टर्स,नर्सेज से लेकर हमारी आशा बहनें, हमारे एन.सी.सी.,एन.एस.एस.के साथी अलग-अलग फील्ड के तमाम प्रोफेशनल्स उन्होंने इस प्लेटफार्म को अपना प्लेटफार्म बना लिया है तो अपने स्वयं सेवक,सेविकाओं कार्यक्रम अधिकारी मित्रों डॉ.अरुण कुमार एवं डॉ.रविन्द्र कुमार मिश्र की समर्पित सेवा मानो साकार हो उठी।हमारे स्वयं सेवक सेविकाओं ने घर में रहें सुरक्षित रहें,जागरुकता अभियान, अफवाह नियंत्रण, मास्क बनाने एवं निः शुल्क वितरित करने के कार्य,हाथ धुलने की कला एवं साबुन सेनेटाजर बाटने,अपने फ्रंट वारियर्स के रूप में पुलिस बल के जवानों का हौसला अफजाई करने तथा सोशल डिस्टेंस को मेंटेंन करने के उद्देश्य से ग्राम प्रधान, सभासदों एवं पुलिस बल के अधिकारियों के सहयोग से अन्यतम सेवा प्रदान की है।जरुरतमंद लोगों में पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री वितरण में भी हमारे साथ संस्था के प्रबन्धक लछीराम सिंह यादव,शिक्षाविद् राजाराम शास्त्री जी, पूर्व प्राचार्य डॉ.अनिल कुमार सिंह,परामर्श चिकित्सक डॉ.विजय श्याम पांडेय,पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ.संजय कुमार सिंह, डॉ.अरुण कुमार,श्रीमती सुनीता देवी, श्रीमती मंजू शर्मा, प्रदीप कुमार सिंह,सूरज कुमार जायसवाल, कमलेश प्रसाद आदि ने आर्थिक सहायता कर इसे उल्लेखनीय बना दिया इस हेतु सभी का आभार व्यक्त करते हुए में सभी से निवेदन करता हूं कि आप जहां भी हों जरूरतमंदों की मदद अवश्य करें। मैं अपने पूर्व एवं वर्तमान स्वयं सेवक सेविकाओं शिवम सिंह,सुनील कुमार चौरसिया,चंद्रलोक शर्मा,पवन कुमार चौरसिया,बुशरा परवीन, शना परवीन,रूही खातून,वर्तिका सिंह, राहुल कुमार आदि सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं जो आरोग्य सेतु, अाई गाट ऐप सहित अनेक गतिविधियों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।