गहमर(गाजीपुर)। तहसील कार्यालय पर सोमवार की दोपहर बसपा नेता परवेज खान के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय के प्रबुद्धजनो ने एडीएम राजेश कुमार और एसपीआरए चंद्र प्रकाश शुक्ला के समक्ष अजान को लेकर मुलाकात की।
रमजान महीने में मस्जिदों में अजान नहीं होने के कारण रोजेदारों को काफी दुश्वारियां झेलनी पड़ रही हैं। लॉक डॉउन का पालन करते हुए रोजेदार सहरी और इफ्तार के समय अजान की मांग कर रहे हैं। इसी परिपेक्ष में सोमवार को उप जिलाधिकारी विक्रम सिंह की मौजूदगी में बसपा नेता परवेज खान के नेतृत्व में मुस्लिम बंधुओं ने एडीएम राजेश कुमार और एसपीआरए चंद्र प्रकाश शुक्ला के साथ मुलाकात की और अजान को लेकर अपना पक्ष रखा। मुस्लिम समुदाय के लोगो ने आजान न होने को लेकर नराजगी जाहिर की कहांकि हम लॉक डाउन का पूरा समर्थन और पूरा पालन भी कर रहे हैं। लेकिन हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के पास संसाधनों की कमी है जिससे रमजान महीने में रोजेदारों को सहरी और इफ्तार में समय का ख्याल रख पाना मुश्किल हो जा रहा है। लोगों ने बताया कि गैर जनपदों में आज़ान पर कोई पाबंदी नहीं है बावजूद इसके यहां अजान पर रोक लगाई गई है। लोगों ने अधिकारीयों से दो वक्त की आजान करने की अनुमति माँगी है। एडीएम ने इसको लेकर उच्चाधिकारियों से बात कर जल्द ही निष्कर्ष निकालने का आश्वासन दिया है। उन्होंने लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने का अपील किया है।
इस मौके पर जावेद खान, जमशेद खान, युसूफ खान ग्राम प्रधान उसियां, सोनू खान, साहिर खान, अबुल हक खान आदि लोग मौजूद रहे।