Skip to content

घर में रहेंगे,सुरक्षित रहेंगे-का.अ.रा.से.यो.डॉ.अरूण कुमार

जमानियां। हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार ने कहा है कि आज विश्व कोरोना महामारी से कराह रहा है जिससे हमारा देश भी अछूता नहीं है।

दवा, वैक्सीन आदि के न होने से इस बीमारी से लडने में खासी समस्या है।फिर भी सरकार एवं नागरिकों ने संकट की इस घड़ी में लाक डाउन का पालन कर इस विभीषिका को समूल नाश करने का जो स्तुत्य प्रयास किया है मैं उसकी सराहना करता हूं।लाक डाउन के अनुपालन के परिणाम सकारात्मक रूप में हमारे सामने आने लगे हैं। क्योंकि कोरोना जाति, धर्म, उम्र, अमीर, गरीब नहीं पहचानता इसलिए इसने बचना ही दवा और बुद्धिमानी है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई जीवन और मृत्यु की लड़ाई है सरकार हमारी हिफाजत चाहती है,इसमें हम घरों में रहकर इस लड़ाई को जीत सकते हैं तो घरों में ही रहा जाय। हमारे कार्यक्रम समन्वयक डॉ.राकेश कुमार यादव, जिला नोडल अधिकारी डॉ.अमित यादव,वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री व कार्यक्रम डॉ. रविन्द्र कुमार मिश्र सहित पुरातन छात्रों, पूर्व एवं वर्तमान स्वयं सेवक, सेविकाओं,कस्बे के प्रतिष्ठित व्यक्ति खासोआम जब यह अपील कर रहे हैं कि संकट की इस घड़ी में सोसल मीडिया का सदुपयोग करते हुए लोगों को अफवाह से बचने,घरों में रहने की सार्थक अपील की है तो जान है तो जहान के सिद्धांत पर हमें अवश्य मानना चाहिए।तो आइए संकल्प लें कि सुरक्षित रहेंगे, घर में रहेंगे।