Skip to content

जिलाधिकारी ने वितरित किया खाद्य सामग्री

गाजीपुर। जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने सोमवार को तहसील सेवराई क्षेत्र के करहियां एवं तहसील जमानियां क्षेत्र के रेवतीपुर एवं उतरौली गॉव में भरण पोषण विहीन 60 परिवारो मे खाद्य समाग्री का वितरण किया।

भ्रणम  के दौरान उन्होने  ग्रामीणो को संक्रमण  से बचाव हेतु सर्तक रहने तथा सावधानियां बतरते हुए मास्क का प्रयोग करने तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने को कहा।
जिलाधिकारी  ने  ग्राम करहियां में 15 परिवार ,रेवतीपुर  में 20 एवं उतरौली ग्राम में 25 परिवारों में खाद्य समाग्री का वितरण किया । जिसमें 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, पॉच किलो आलू, एक किलो चीनी, एक किलो नमक, दो किलो दाल, 100 ग्राम मसाला, 100 ग्राम हल्दी का वितरण कर परिवार के लोगो को घरों में ही रहने की अपील की। तत्श्चात जिलाधिकारी ने बिहार बार्डर के बारा चेक पोस्ट का निरीक्षण कर ड्यूटी में कार्यरत पुलिस एवं अन्य लोगो को मास्क लगाने तथा सेनेटाईजर का करते हुए सोशल डिस्टेन्सिंग का पालने करने को कहा। जनपद में बिना पास के कोई भी वाहन प्रवेश वर्जित रहेगा।