Skip to content

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां

गहमर(गाजीपुर)। काशी गोमती ग्रामीण बैंक भदौरा शाखा में उमड़ी ग्राहकों की भीड़, कर्मचारियों की लापरवाही के कारण सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ रही है धज्जियां।

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जहां शासन प्रशासन द्वारा लॉक डाउन लगाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग अपनाई जा रही है। वही सेवराई तहसील क्षेत्र के काशी गोमती क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में कर्मचारियों अधिकारियों की उदासीनता और मनमाने रवैए के चलते ग्राहकों की लंबी कतार लग रही है जिसे सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। शनिवार और रविवार को बैंक बंद होने के बाद सोमवार को बैंक खोलने के साथ ही ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी इस दौरान बैंक कर्मचारियों द्वारा बैंक के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के बगैर ही ग्राहकों की लंबी लाइन लगा दी गई। ग्राहकों ने बताया कि हमें घंटों पहले से ही बैंक के बाहर लंबी लाइन लगा दी गई है मुख्य गेट पर बैठे कर्मचारी द्वारा ग्राहकों से बदसलूकी भी की जा रही है। जिससे ग्राहकों में आक्रोश व्याप्त है।