Skip to content

घरों में रहकर करें खुदा की इबादत-मंतशा खातून

जमानियाँ। अपील- आप सभी को पता है कि हम सब एक वास्तविक महामारी कोरोना वायरस के नाजुक हालात से गुजर रहे हैं। भयानक इतना कि देश में लाक डाउन करना पड़ा है। इससे बचने के लिए एक दूसरे से दूरी रखना अति आवश्यक है क्योंकि यह महामारी एक दूसरे के छूने से,एक दूसरे के करीब जाने से फैलती है। सोशल डिस्टेंसिंग ही इसकी फिलहाल दवा है।तो आप सभी से गुजारिश है कि हम सब इस पाक महीने, मुबारक महीने में अपने घरों में रहकर खुदा की इबादत करें और हम लोग अपने खुदा को राजी करें कि उनकी रहमो करम से बीमारी का सफाया हो। खुदा की इबादत पाक महीने में हम लोग अपने घर में ही रहकर करें,कुरान की तिलावत करें ताकि खुदा राजी हो जाऎं और इस मुसीबत के आलिम से निकाल सकें। बीमारी की रोकथाम में सबसे मुफीद होगा भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर न जाया जाय।तो कृपया भीड़भाड़ वाली जगहों पर ना जाएं सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें।सरकार और प्रशासन के सभी हुक्म का पालन करें, हैंड वास,साबुन या आवश्यकता होने पर सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। नियमित रूप से 20 से 40 सेकंड तक हाथ को धोएं और हां कृपया मुंह पर मास्क लगाना न भूलें। अपने मुंह,कान,आंख,नाक या चेहरे पर बार-बार हाथ ना फेरें। घर में मौजूद कपड़े से घर में मास्क तैयार करें रुमाल का भी इस्तेमाल इसके लिए किया का सकता है। लाक डाउन की ही देन है कि आज यह बीमारी दुनिया के तमाम देशों की तुलना में हमें उतना प्रभावित नहीं कर सकी जितना अन्य मुल्कों को। इसलिए सरकारी हुक्म का पालन करें लाक डाउन जब तक खत्म ना हो जाए तब तक अपने घर में ही रहें। हम सब मिलकर इस मुसीबत से निजात पाएंगे, आमीन।

मंतशा खातून स्वयंसेविका राष्ट्रीय सेवा योजना हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय जमानियां-गाजीपुर