Skip to content

डूबने से युवक की मौत

रेवतीपुर(गाजीपुर)। स्थानीय गांव के गंगबरार स्थित नारायणपुर घाट पर मंगलवार की सुबह गंगा में स्नान कर रहा युवक की डूबने से मौत हो गई। डूबने की सूचना मिलते ही परिजनों सहित गाँव में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व परिजनों के काफी खोज बीन के बाद शव बरामद हुआ।

जानकारी के अनुसार रेवतीपुर ग्राम निवासी अखिलेश पाल(20) पुत्र विजय शंकर पाल (पूर्व प्रधान) अपने 5 साथियों संग सुबह लगभग 7 बजे के करीब घर से गंगा स्नान के लिए निकला और रेवतीपुर गांव के गंगबरार स्थित नारायनपुर घाट पर गंगा स्नान करने लगा जहां तेज़ धार होने के कारण अपने आप को सम्हाल नहीं पाया और गहरे पानी में चला गया। साथ गये साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे तब उन लोगों के परिजनों को सूचना दी गई तत्पश्चात परिजनों द्वारा पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से डुबे युवक की तलाश में लग गए। सुत्रो की माने तो अखिलेश पाल के तीन साथी भी गंगा के तेज धारा में बह रहे थे लेकिन वे सब किसी तरह से किनारे आने में सफल हो गये। ज्ञात हो कि अखिलेश पाल काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में बी ए तृतीय वर्ष में अध्ययनरत है। स्वभाव से काफी मिलनसार और समाजिक सोच का है। वह तीन भाई में दुसरे नंबर पर था। वह लॉक डाउन की वजह से विश्व विद्यालय बंद होने के कारण अपने गांव आया हुआ था और साथियों के साथ गंगा स्नान करने पहुंचा हुआ था। सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी जमानियां सुरेश शर्मा भी मौके पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं ग्रामीणों के सहयोग से जाल डालकर डुबे युवक की तलाश की जा रही थी काफी प्रयास के बाद शव बरामद हुआ।