Skip to content

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ तो दुकानदारों पर होगी कार्यवाई

सेवराई(गाजीपुर)। स्थानीय तहसील मुख्यालय के समीप सतरामगंज बाजार के सब्जी मंडी व राशन की दुकानों का मंगलवार को उपजिलाधिकारी सेवराई विक्रम सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया।

उप जिलाधिकारी द्वारा दुकानदारों व लोगों से लाक डाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील किया गया। उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सोशल डिस्टेंसिंग नहीं बनाया रखा गया तो वैसे दुकानदारों को चिन्हित कर उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा ।अचानक बाजार में उपजिलाधिकारी को देखते ही दुकानदारों व ग्राहकों में अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई । बताते चलें कि सोशल डिस्टेंसिंग नहीं बनाए जाने कारण सतराम गंज बाजार को लगभग एक सप्ताह के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया था क्षेत्रीय ग्रामीणों व व्यापारियों के अनुरोध पर आवश्यक सामग्री की दुकानों को खोलने के लिए सुबह 6:00 बजे से 11:00 बजे तक छूट दिया गया है ।