Skip to content

हिंदू कॉलेज कर रहा मास्क वितरित

जमानियां।हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारीगण डॉ. अरुण कुमार एवं डॉ.रविन्द्र कुमार मिश्र के निर्देशन में स्वयसेवकों के सहयोग से जमानियां नगरपालिका सभासदों एवं क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों के माध्यम से स्वयं सेविकाओं द्वारा बनाए गए मास्क वितरित किए जा रहे हैं।

वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने बताया कि सोशल डिस्टेंस का पालन हो इस हेतु निर्णय लिया गया कि क्षेत्र में अधिकाधिक मास्क वितरित किए जाएं लेकिन सरकार एवं स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का अक्षरशः पालन भी हो।इस मुद्दे पर सर्वसम्मति से यह तय हुआ कि अपने गोद लिए गांव मदनपुरा के प्रधान एवं नगरपालिका क्षेत्र में सभासदों एवं तहसील के अधिकारियों के सहयोग से मास्क वितरण हो।इसी क्रम मदनपुरा में साबुन, मास्क,सैनिटाइजर वितरित करते हुए जागरूकता कार्यक्रम सोशल डिस्टेंस के साथ कराया गया।स्टेशन बाजार वार्ड नंबर 9के सभासद पंकज निगम,वार्ड नंबर 18 की सभासद प्रीति जायसवाल,वार्ड नंबर 17 के सभासद प्रमोद कुमार यादव यादव आदि के माध्यम से तथा मान्यवर कांशीराम जी आवास योजना एवं डिग्री गांव में स्वयं सेवक सुनील कुमार चौरसिया के माध्यम से मास्क वितरित कराया गया।
पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ.संजय कुमार सिंह ने अपील की है कि यदि
बुखार और थकान
सुखी खांसी
सिर दर्द
सांस लेने में परेशानी
यदि उपरोक्त लक्षण आपमें, परिवार के परिवार के किसी सदस्य में या आपके जानने वाले पास पड़ोसी में दिखाई देता है तो छुपिये मत, छुपाइये मत।तुरंत उसका जाँच कराइये। और कोरोना जैसी महामारी से बचाव और लड़ाई में अपना योगदान दीजिये। ऐसी कोई हरकत मत कीजिये जो लड़ाई को कमजोर करे।आप देश में हो रही तमाम गलतियों से सीखिये जिससे कोरोना संक्रमण तेज़ी से बढ़ रहा है। सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए आपने आस -पास के गरीबों एवं मजदूरों की सहायता कीजिये। इस शर्त के साथ किसी का हाथ छूना नहीं है पर किसी का साथ छोड़ना भी नहीं है।
कार्यक्रम अधिकरी इकाई द्वितीय डॉ.अरुण कुमार ने गुजारिश की कि
लॉक डाउन के नियमों का पालन करें तथा दूसरों से पालन करने की अपील करें। जिससे कोरोना से लड़ाई में हम अपने देश का साथ दे सके तथा इस पर विजय प्राप्त कर सके।
सामाजिक दूरी बनाए रखे जिससे स्टेज 3 में जानें से बचा जा सके
 यदि आपका कोई जानने वाला किसी दूसरे देश , प्रदेश या जिले में है तो उससे अपील कीजिये कि लॉक डाउन तक उसी स्थान पर रुके रहे जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोक जा सकता है।मास्क बनाने का काम हिंदू इंटर कॉलेज के ग्यारहवीं कक्षा के छात्र संदीप कुमार चौरसिया, शना परवीन, बुशरा परवीन,रूही खातून,पूजा चौधरी, साजिया परवीन, नाजिया परवीन,वर्तिका सिंह आदि द्वारा किया जा रहा है।