जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तीनों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारियों का चयन काउंसलर के रूप में किया गया है जो मुस्कुराएगा इंडिया इनिसियेटिव काउंसलर के रूप में छात्र छात्राओं को तनाव मुक्त करने की दिशा में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
प्रदेश में कुल 312 कार्यक्रम अधिकारियों को काउंसलर्स के रूप रूप में नियुक्त नियुक्ति दी गई है जो तनावग्रस्त शिक्षार्थियों को अपनी काउंसलिंग द्वारा तनाव मुक्त करने की दिशा में क्रियाशील हैं। कोरोना महामारी से देश में चारों तरफ त्राहि त्राहि मची हुई है ऐसे में छात्र-छात्राओं का तनाव में होना स्वभाविक है।तनाव का मुख्य कारण यह है कि ज्यादातर शिक्षार्थियों की पढ़ाई अधूरी है,परीक्षाएं बीच में लटकी हुई हैं तिस पर जो कैरियर के प्रति जागरूक छात्र-छात्राएं हैं उनका तनाव ग्रस्त होना स्वाभाविक है। शिक्षार्थियों के तनाव सम्बन्धी इसी समस्या को सुलझाने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना “मुस्कुराएगा इंडिया इनिशिएटिव” के तहत अपने कार्यक्रम अधिकारियों को काउंसलर के रूप में सेवाएं देने का निर्देश जारी किया है।
हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय जमानियां गाजीपुर के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी एवं मुस्कुराएगा इंडिया इनीशिएटिव के काउंसलर डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने बताया कि प्रतिदिन चार छ फोन इस प्रकार के आते हैं कि छात्र सहित अभिभावक तनाव एवं अवसाद से परेशान हैं। हों भी क्यों न उनकी परीक्षाएं अधूरी हैं, आगे क्या कर पाएंगे,डिग्री पूरी होगी या नहीं होगी,कहीं हमारा वर्ष तो बर्बाद नहीं हो जाएगा,इस प्रकार के तमाम प्रश्नों के झंझावात में फंसे छात्र-छात्राएं अपने भविष्य को अंधकारमय देख रहे हैं।इस तनाव भरे माहौल में उनके तनाव और अवसाद को कम करना मुस्कुराएगा इंडिया इनिशिएटिव का मोटो है जिसे आशा कि किरण के रूप में देखा जा रहा है। डॉ. शास्त्री कहते हैं कि जब इस प्रकार के फोन आते हैं तो ऐसे युवक-युवतियों की बात को बड़े धैर्य के साथ सुनना, उन्हें अपनेपन की थपकी और पुनः उनके तनाव को दूर करने के लिए योगाभ्यास,लंबी सांसे लेना, जीवन के प्रति जिजीविषा को बनाए रखने,अपने सोने व जागने तथा खान-पान पर विशेष ध्यान रखने सहित अच्छे साहित्य पढ़ने और घर में ही लोगों के साथ कुछ देर के लिए ठहाके लगाकर हंसना सिखाकर उनके मनोबल को बढ़ाया जा रहा है।इससे राष्ट्रीय सेवा योजना का मुस्कुराएगा इंडिया इनीशिएटिव बच्चों के तनाव को कम करने का एक माध्यम बन गया है। महाविद्यालय के रसायनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ.अरुण कुमार एवं समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ.रविन्द्र कुमार मिश्र भी काउंसलर के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।