Skip to content

11 विद्यालयों को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने के लिए किया गया चयनित

गहमर(गाजीपुर)। तहसील क्षेत्र के 11 विद्यालयों को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने के लिए किया गया चयनित। गैर प्रांतों से आए मजदूरों को 14 दिन के लिए किया जाना है क्वॉरेंटाइन।

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के बाहर के मजदूरों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत प्रदेश में लाए जाने के कारण मजदूरों को क्वॉरेंटाइन केंद्र पर रखा जाएगा। जहां उन्हें 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया जाना है इसके लिए विभागीय अधिकारी कर्मचारियों द्वारा कवायद शुरू कर दी गई है। उप जिलाधिकारी ने क्षेत्र के स्वर्गीय चंद्रशेखर जी प्रधानमंत्री स्मारक महाविद्यालय, सिटी मांटेसरी स्कूल, कामाख्या विद्यापीठ इंटर कॉलेज, संत श्री राम शर्मा अचार्य कान्वेंट स्कूल, आरल कॉन्वेंट स्कूल सहित कुल 11 विद्यालयों को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने के लिए निरीक्षण उपरांत चयनित किया गया है। विद्यालयों में साफ सफाई व्यवस्था करने के लिए प्रत्येक केंद्र पर दो-दो सफाई कर्मियों की तैनाती शिफ्टवार की गई है। प्रदेश के बाहर से आने वाले हजारों मजदूरों को इन विद्यालयों क्वॉरेंटाइन किया जाएगा।
उप जिला अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि गैर प्रांतों से आए मजदूरों को इन विद्यालयों में चिकित्सीय देखरेख मे क्वॉरेंटाइन किया जाएगा।