Skip to content

एन.एस. एस.यू.पी.व यूनिसेफ का वेबीनार ओरिएंटेशन प्रशिक्षण सम्पन्न

जमानियां। राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तर प्रदेश एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में कोविड-19 पर वेबिनार प्रशिक्षण बुधवार को देर शाम तक चलता रहा।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजाराम यादव ने नोडल अधिकारियों, कार्यक्रम अधिकारियों, एवं स्वयंसेवक सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि विपत्ति की इस घड़ी में हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ ने जिस साहसिक नेतृत्व का परिचय दिया है उसकी जितनी भी सराहना की जाय वह कम है।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार राष्ट्रीय सेवा योजना का संकल्प गीत… हम होंगे कामयाब एक दिन… उसी प्रकार हम कोरोना जैसी इस महामारी को पराजित करने में अवश्य कामयाब होंगे। रा.से.यो.कार्यक्रम समन्वयक डॉ.राकेश कुमार यादव ने वेबीनार से जुड़े सभी विद्वान, विदुषियों, नोडल अधिकारियों, कार्यक्रम अधिकारियों, पूर्व एवं वर्तमान स्वयसेवक,सेविकाओं का जूम ऐप के जरिए जुड़ने और कोबिड 19 के उन्मूलन में उनकी प्रतिबद्धता के प्रति अभिनन्दन किया।सेवा परमो धर्मः के सिद्धांत को प्रमाणित करने वाले डॉ.यादव ने सभी के उत्साह,जुड़ाव व कर्तव्यबोध की खुले मन से सराहना की। क्षेत्रीय निदेशक,रा.से.यो.भारत सरकार डॉ.अशोक कुमार श्रोती ने राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार का आह्वान किया कि आप सभी अपना सर्वोत्तम दें। राज्य संपर्क अधिकारी डॉ.अंशुमालि शर्मा ने स्वयंसेवक,सेविकाओं को फिजिकल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने,अनिवार्य रूप से मास्क लगाए रखने की सलाह दी। यूनिसेफ से दयाशंकर सिंह जी ने डब्ल्यू.एच.ओ.द्वारा बताए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ही मैसेज सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की अपील की। उनका मानना था कि एक गलत सूचना नकारात्मक संदेश से वैचारिक संकीर्णता को बढ़ावा दे सकती है। अतः किसी भी सूचना की परख किए बिना उसे पोस्ट न करें।कोई व्यक्ति वृहस्पति नहीं है ज्ञान के क्षेत्र में नित नवीन संकल्पनाएं होती रहती हैं अतः हमें इन बारीकियों को भी समझना होगा।
डॉ. निर्मल सिंह ने पॉवर प्वाइंट द्वारा कोरोना के फैलाव विश्व स्तर, भारत स्तर एवं उत्तर प्रदेश स्तर पर विस्तार से ग्राफ एवं चित्रारेख द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान की।विषय विशषज्ञ रूप में डॉ.प्रविता खत्री, अनन्या घोषाल,डॉ.एकता चौहान, डॉ.दीपा चौहान, डॉ.अनिल कुमार सिंह एवं अनुजा भार्गव ने संदर्भित महामारी के संदर्भ में सारगर्भित जानकारी दी।वृद्धों, बच्चों,पहले से बीमार व्यक्तियों एवं गर्भवती माताओं की स्थिति एवं समस्याओं तथा निदान पर स्वयसेवकों को तथ्यात्मक एवं वैज्ञानिक जानकारी दी गई।प्रशिक्षण कार्यक्रम अप्रतिम, वेबिनार के अनुसार अतिविस्तृत एवं ज्ञानवर्धक रहा।तकनीकी सहयोग नवीन गुप्ता जी का रहा उन्होंने इसका बखूबी निर्वहन भी किया।समापन पर धन्यवाद डॉ. भूपेंद्र कुमार ने ज्ञापित किया तथा बेबीनार का सफल संचालन एवं संयोजन डॉ. अजय बाबू शर्मा द्वारा किया गया।
प्रशिक्षण कम ओरिएंटेशन प्रोग्राम में गाजीपुर नोडल अधिकारी डॉ. अमित यादव, जौनपुर के नोडल अधिकारी डॉ.अजय कुमार सिंह, आजमगढ़ के नोडल अधिकारी डॉ.उदयभान यादव, मऊ के नोडल अधिकारी
डॉ.घनश्याम पटेल, समता महाविद्यालय सादात के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.सुरेन्द्र प्रताप सिंह यादव, हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार एवं डॉ.रविन्द्र कुमार मिश्र, पूर्व स्वयसेवक सुनील कुमार चौरसिया, शाना परवीन, राहुल गुप्ता, वर्तिका सिंह, अनुराग रंजन, शिल्पा आनंद, सुष्मिता, संगीता यादव, आरती विश्वकर्मा आदि ने प्रतिभाग किया।