Skip to content

होम कोरोन्टाइन रहने की वास्तविक स्थिति का डीएम ने लिया जायजा

गाजीपुर। जिलाधिकारी ओम प्रकाश ने बताया है कि
24.04.2020 को कोटा राजस्थान से 13 रोड़वेज की बसों से जनपद में वापस लौटे 271 छात्र/छात्राओं की थर्मल स्क्रीनिंग कराने के पश्चात उन्हें होम क्रोन्टाइन में भेजे गये छात्र/छात्राओं में से कु0 वर्तिका पुत्री घनश्याम व श्रीमती सुमनलता पत्नी घनश्याम निवासी शास्त्रीनगर, गाजीपुर के
होम क्रोन्टाइन रहने की उनकी वास्तविक स्थिति का जायजा लिया ।

कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत कु0 वर्तिका से होम क्रोन्टाइन रहने, मास्क का प्रयोग करने, लाकडाउन व सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन एवं आरोक्य सेतु एप को डाउनलोड किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी
ली गयी।  उन लोगो के द्वारा बराबर मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेन्सिग का अनुपालन किया जा रहा है। किसी प्रकार की समस्या नहीं है। इस परिवार को मास्क, बिस्कुट, टाफी उपलब्ध कराते हुए उन्हें नियमित रूप से मास्क लगाने
एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करने को कहा।